Delhi: इटली में रह रहे मजदूर ने बनाया उपराष्ट्रपति का फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट! भारतीय ब्यूरोक्रेट्स से की ये मांग
Delhi: उपराष्ट्रपति की तस्वीर के साथ नकली वॉट्सऐप प्रोफाइल बना भारतीय ब्यूरोक्रेट्स से अवैध रूप से मदद लेने की कोशिश में जुटे दो शातिरों को आईएफएसओ ने गिरफ्तार किया है.
Delhi News: दिल्ली के स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशंस (IFSO) यूनिट की टीम ने भारत के ब्यूरोक्रेट्स से चीटिंग की कोशिश करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है. दरअसल, यह ठग रहता तो इटली में था, लेकिन भारत के उराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की फोटो लगे वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर भारत के ब्यूरोक्रेट्स को झांसे में लेकर निजी लाभ के लिए चीटिंग की कोशिश कर रहा था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सहित पंजाब में रहने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसने वॉट्सऐप अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी और नंबर उपलब्ध करवाए थे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगनदीप और अश्विनी के रूप में हुई है. गगनदीप 12वीं पास है और पिछले 10 सालों से इटली में अपने परिवार के साथ रह रहा है, जहां वो मजदूर के रूप में काम करता है. ये मूल रूप से जम्मू का रहने वाला है. वहीं अश्विनी पंजाब के समाना में शॉप चलाता है.
डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट को इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी के दौरान उपराष्ट्रपति की फोटो लगी एक वॉट्सऐप प्रोफाइल की जानकारी मिली. इसे इस्तेमाल करने वाला शख्स खुद को भारत का उराष्ट्रपति बता कर पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़े भारत के ब्यूरोक्रेट्स को मैसेज कर रहा था. साथ ही उनसे पेट्रोल पंप खोलने के लिए मदद की मांग कर रहा था. इस पर स्पेशल सेल ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में मामला दर्ज किया. इसके बाद एसीपी मनीष जोरवाल के नेतृत्व में एसआई कपिल यदुवंशी, एएसआई टेकचंद, सिपाही महेंद्र की टीम का गठन कर जांच में लगाया गया था.
पंजाब में जारी हुए नंबर का वाट्सएप चल रहा था इटली में
डीसीपी ने बताया कि जांच में वाट्सएप नंबर को इटली से इस्तेमाल किये जाने का पता चला. चूंकि नंबर भारतीय था, इसलिए पुलिस उस नंबर का डिटेल निकाल कर पंजाब पहुंची. यहां अश्विनी नाम के शख्स द्वारा उस नंबर को इश्यू किये जाने का पता चला. वो नंबर उसकी पत्नी के नाम पर था. पुलिस ने जब उसे दबोच कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने इटली में रहने वाले गगनदीप नाम के शख्स को वॉट्सऐप का नंबर और ओटीपी उपलब्ध करवाया था.
आईजीआई एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार
इसके बाद से पुलिस लगातार इंटेंस हाई-टेक जांच, ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस से इसके बारे में पता करने में लगी हुई थी. आखिरकार जब ये भारत लौटा तो पुलिस ने इसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से दबोच लिया. इसके कब्जे से पुलिस ने 5 मोबाइल भी बरामद किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उपराष्ट्रपति का फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाने से पहले उसने कई यू-ट्यूब वीडियो देखा था. इसके बाद उसने वॉट्सऐप अकाउंट बनाने के लिए एक भारतीय नंबर का इंतजाम किया था. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Air Pollution Delhi: दिल्ली की एक्यूआई बहुत खराब', फिर हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बनने के आसार