Delhi Snake Bite News: दिल्ली अलीपुर में मजदूरी का काम करने वाले एक युवक की बीती रात कोबरा सांप के डसने से मौत हो गई. उसकी पहचान विक्की (24) के रूप में हुई. उसे यूपी-बिहार से निजी कंपनी द्वारा दिल्ली सरकार की विकास परियोजनाओं में काम करने के लिए लाए गए सैकड़ों अन्य मजदूरों के साथ दिल्ली लाया गया था. मृतक को अलीपुर इलाके में 20 किला बीहड़ जंगल के बीच सैकड़ों अन्य मजदूरों के साथ कंपनी ने काम पर रखा था.


शुक्रवार को काम खत्म कर लौटने के बाद जैसे ही विक्की अपने बिस्तर पर सोने गया, वहां पहले से मौजूद काले कोबरा सांप ने उसे डस लिया. उसके साथी उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अलीपुर थाना पुलिस से मिली सूचना के बाद वन विभाग ने कोबरा सांप को रेस्क्यू किया. अलीपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा नरेला विधानसभा में अलग-अलग जगह पर सीवरेज पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है. विकास कार्य पूरा करने के लिए यूपी-बिहार से निजी कंपनियों द्वारा सैकड़ो मजदूरों को लाया गया है. मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था अलीपुर इलाके के बीहड़ जंगल 20 किला के बीच में है. जहां मजदूरों झोपड़ियां डालकर जंगल के बीच रह रहे हैं जो कि काफी जोखिम भरा है. 


कंपनी ने एंबुलेंस तक नहीं कराए मुहैया 


मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि घायल विक्की को हॉस्पिटल ले जाने के लिए निजी कंपनी द्वारा किसी एंबुलेंस या प्राइवेट वाहन का भी कोई प्रबंध नहीं किया गया. उसे उसके अन्य मजदूर साथी करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कंधे पर रखकर जंगल के बाहर ले गए, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. 


अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिजनों एवं अन्य मजदूरों का आरोप है कि यदि निजी कंपनी द्वारा उन्हें तमाम तरह की आपातकालीन स्थिति में निपटाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाते तो शायद विक्की जान बच जाती.


Delhi: सरकारी खजाने को 200 करोड़ चूना लगाने पर ACB की बड़ी कार्रवाई, PWD के पूर्व एडीजी समेत तीन ​गिरफ्तार