Delhi Weather: राजधानी में रविवार को गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड को तोड दिए. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के मुंगेशपुर स्टेशन में 49.2 डिग्री तापमान तो वहीं नजफगढ़ में 49.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, आने वाले दिनों में गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने धूल भरी आंधी या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने यह दावा किया है कि दिल्ली में गर्मी बढ़ने के पीछे बारिश नहीं होना बहुत बड़ा कारण है.


दर्ज की गई है बारिश की कमी
बता दें कि दिल्ली में इस साल जनवरी और फरवरी में बारिश के रिकॉर्ड तोड़ा था लेकिन मार्च के बाद से दिल्ली में कोई खास बारिश नहीं हुई है. इसके अलावा दिल्ली में जनवरी 121 वर्षों में सबसे गर्म जनवरी था और फरवरी आठ वर्षों में शहर का सबसे गर्म महीना था. लेकिन एक मार्च से 15 मई के बीच, दिल्ली में केवल 1.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है.  जो कि सामान्य बारिश 37.5 मिमी कम दर्ज की गई.


Delhi News: दिल्ली कोर्ट का फैसला, गलत दिशा से चलते हुए दुर्घटना का शिकार होने पर नहीं मिलेगा मुआवजा


क्या कहा मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने?
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि बारिश की कमी पूरे क्षेत्र में लंबे समय तक परेशानी हो सकती है. विशेष रूप से दिल्ली में इस समय कोई महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ दर्ज नहीं किया गया है. आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया "हमने मार्च, अप्रैल और मई में पश्चिमी विक्षोभ देखा है. लेकिन ऐसा कोई विक्षोभ नहीं नहीं आया जो अधिक बारिश करा सके. अधिकांश विक्षोभ में या तो बादल छाए रहे या तेज हवाएं चलीं, जो अधिकतम तापमान को एक या दो डिग्री तक बढ़ा सकती हैं लेकिन राहत नहीं दे सकती हैं. एक मार्च से 15 मई के बीच केवल दो दिन बारिश दर्ज किया गया. जिसमें 21 अप्रैल को 0.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा चार मई को 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.


मार्च महीने में दिल्ली में नहीं हुई बारिश
मार्च के महीने में दिल्ली में बारिश नहीं हुई थी. जो मार्च 2018  के बाद पहली बार ऐसा हुआ था. इसके अलावा राजधानी में 1951 और 2002 के मार्च महीने में चौथा उच्चतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा दूसरा औसत न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. साल 2021 के मार्च महीने में दिल्ली का तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें-


Delhi News: नहीं रुक रही सफाईकर्मियों की मौत, सीवर साफ करने उतरे मजदूर की गई जान, दो गंभीर रुप से घायल