एक और जहां उत्तर प्रदेश में रहने वालों को कुछ समय में इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिलने वाला है, वहीं इस बीच नोएडा वासियों के लिए एक और बड़ी खबर है. नोएडा में देश का सबसे बड़ा हेलीपोर्ट बनने जा रहा है. इसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने दी और बताया कि जल्द ही हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. इस परियोजना पर नोएडा विकास प्रशासन कई सालों से काम कर रहा था, जिसके बाद अब इसको सरकार की ओर से मंजूरी भी मिल गई है.
नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि हेलीपोर्ट को सेक्टर 151 ए में बनाया जायेगा. लगभग 9.3 एकड़ जमीन पर ये हेलीपोर्ट बनेगा. इसको खास हेलीकॉप्टर बेल-412 की क्षमता के हिसाब से बनाया जा रहा है. इसमें 5 बेल-412 के पार्किंग की जगह होगी. इसपर MI-172 की भी लैंडिंग करवाई जा सकती है. बता दें कि बेल- 412 में 12 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होती है. वहीं MI-172 में 26 यात्रियों को लाने और ले जाने की क्षमता होती है. वहीं हेलीपोर्ट पर हेलीकॉप्टर के रख रखाव को ध्यान में रख कर एक हैंगर भी बनाया जायेगा.
जल्द निकलेगा टेंडर
यह हेलीपोर्ट पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया जाएगा. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा. टेंडर निकालने के बाद जो कंपनी प्रति यात्री सबसे ज्यादा फीस देगी उस कंपनी को हेलीपोर्ट बनाने का ठेका दिया जाएगा. वहीं ये कंपनी अगले 30 साल तक हेलीपोर्ट का संचालन करेगी.