IGNOU PhD Admissions 2021: इग्नू के पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें प्रवेश परीक्षा का फॉर्म
IGNOU PhD Admissions Last Date Extended: इग्नू के पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई.
इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार अब इग्नू के पीएचडी कोर्सेस के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन 30 दिसंबर 2021 तक किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो इग्नू से पीएचडी करना चाहते हैं और जिन्हें नियम के मुताबिक इसके लिए प्रवेश परीक्षा देनी है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ignou.nta.ac.in
इग्नू के पीएचडी कोर्स में एडमिशन एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लिए जाते हैं. यही गवर्निंग बॉडी होती है. इसलिए आपको ऊपर बताई गई वेबसाइट से अप्लाई करना है. अब कैंडिडेट इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं और आवेदन शुल्क भी जमा कर सकते हैं.
इस तारीख को होगी परीक्षा –
इग्नू के पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी 2022 के दिन किया जाएगा. हालांकि ये तारीख पिछले नोटिस में घोषित हुई थी और अभी तक इसमें बदलाव की कोई जानकारी नहीं दी गई है. कैंडिडेट्स की रिक्वेस्ट के बाद बहुत सी तारीखों में बदलाव किया गया है.
जरूरी तारीखें –
इग्नू के पीएचडी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख – 30 दिसंबर 2021
इग्नू के पीएचडी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 31 दिसंबर 2021
इग्नू के पीएचडी कोर्स के लिए आवेदनों में सुधार करने की अंतिम तारीख – 01 जनवरी 2022 से 03 जनवरी 2022
इग्नू के पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तारीख – 16 जनवरी 2022
विस्तार से जानने के लिए नोटिस देखें.
यह भी पढ़ें: