Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर केजरीवाल ने जताया शोक, लिखा- संगीत के एक युग की समाप्ति
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा "भारत की स्वर कोकिला महान लता मंगेशकर जी का निधन भारत में संगीत के एक युग की समाप्ति है. उनकी सुरीली आवाज़ हम सबके बीच और पूरी दुनिया में सदा अमर रहेगी.
Lata Mangeshkar Death: अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में आज सुबह 8:12 मिनट पर अंतिम सांस ली. बॉलीवुड सितारों से लेकर खिलाड़ी और राजनेता उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा "भारत की स्वर कोकिला महान लता मंगेशकर जी का निधन भारत में संगीत के एक युग की समाप्ति है. उनकी सुरीली आवाज़ हम सबके बीच और पूरी दुनिया में सदा अमर रहेगी. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.ओम शांति ." आपको बता दें कि पिछले 29 दिन से लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था.
लता मंगेशकर के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. अब दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा और मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर रवाना होंगी. गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-