Ramlila 2022: लाल किला मैदान में इस बार भव्य होगी रामलीला, हवा में होंगे युद्ध के दृश्य, इस रोल में दिखेंगे मनोज तिवारी
Lavkush Ramlila: देश में पहली बार रामलीला के लिए सबसे बड़ा मंच बनाया जाएगा. यह मंच 12 वर्ग गज में फैला होगा. मंच की सबसे खास बात यह होगी कि इसे अयोध्या के भव्य राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा.
Delhi News: दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में इस बार रामलीला देखने का ऐहसास बेहद ही खास होगा. कोरोना की वजह से बीते ढाई सालों में दिल्ली में रामलीला का आयोजन पहले जैसा नहीं हो पाया है, लेकिन इस बार दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में आयोजित होने वाली रामलीला को पहले की तुलना में और भी ज्यादा भव्य बनाने की तैयारी है. दिल्ली की रामलीला देशभर में काफी प्रसिद्ध है क्योंकि इस रामलीला की तैयारी महीनों पहले से होने लगती है और इसमें बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार हिस्सा लेते हैं. इस बार भी लव कुश रामलीला कमेटी दिल्ली की रामलीला को ऐतिहासिक बनाने जा रही है.
रामलीला के लिए इस बार बनेगा सबसे बड़ा मंच
देश में पहली बार रामलीला के लिए सबसे बड़ा मंच बनाया जाएगा. यह मंच 12 वर्ग गज में फैला होगा. रामलीला के मंचन के लिए 70 फूट का तीन मंजिला स्टेज बनाया जाएगा. इस बार के मंच की सबसे खास बात यह होगी कि इसे अयोध्या के भव्य राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा. दिल्ली में होने वाली इस रामलीला में 250 कलाकार हिस्सा लेंगे
हवा में अदाकारी दिखाएंगे कलाकार
देश के सबसे बड़े मंच पर होने वाली इस रामलीला में हर चीज बेहद खास होने वाली है, लाल किला ग्राउंड में होने वाली इस रामलीला में कलाकार आपको हवा में दृश्यों का मंचन करते नजर आएंगे. यानी इस बार आपको लाल किला ग्राउंड में रामलीला देखते वक्त ऐसा लगेगा जैसे आप टीवी पर रामलीला देख रहे हैं.
मनोज तिवारी बनेंगे केवट
लाल किला ग्राउंड में रामलीला आयोजित करने वाली लव-कुश कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया ना सिर्फ यह देश के सबसे बड़े मंच पर आयोजित होने वाली रामलीला होगी बल्कि इसमें लोकल, टीवी और बॉलीवुड के 250 कलाकार हिस्सा लेंगे. सबसे चर्चित राम की भूमिका में आपको सोनू डागर नजर आएंगे, वहीं सांसद मनोज तिवारी केवट की भूमिका में नजर आएंगे, शिवानी राघव सीता की भूमिका में तो अरुण मंडोला लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Lumpy Skin Disease: क्या है लंपी त्वचा रोग ? जिससे अलग अलग राज्यों में कई पशुओं की हो चुकी है मौत
JMI News: जामिया में आज से लगेगा पांच दिन का फ्री कोविड वैक्सीनेशन कैंप, जानें – क्या है तैयारी