Delhi News: राजधानी दिल्ली समेत देश भर में एक बार फिर से टमाटर, अदरक-मिर्च और धनिया समेत अन्य सब्जियों की बेकाबू हो रही कीमतों से लोग परेशान हो रहे हैं. टमाटर जिसे कुछ दिनों पहले तक लोग कम से कम एक किलो खरीदते थे आज पाव किलो खरीदने से पहले यह सोच रहे हैं कि क्या वाकई में आज के खाने में टमाटर की जरूरत है. वहीं अदरक-मिर्च और धनिया की बात करें तो अगर घर मे कोई खास मौका न ही तो शायद ही कोई 100 ग्राम से ज्यादा खरीदने को सोचे. इन सब की वजह है, इनकी कीमतों के आसमान छूना. बात करें अन्य सब्जियों की तो दिल्ली की मंडी में 50-60 रुपये से नीचे कोई भी सब्जी नहीं बिक रही है. हालांकि इन महंगी हो रही सब्जियों के बीच नींबू लोगों को थोड़ी राहत जरूर दे रही है. बारिश के शुरू होने से नींबू की कीमत में गिरावट देखी जा रही है.


बेमौसम बारिश और अत्यधिक गर्मी से फसलों को हुआ नुकसान
सब्जियों की कीमत क्यों बढ़ रही है, और कब तक लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है? इसकी जानकारी लेने एबीपी लाईव की टीम पश्चिमी दिल्ली के सबसे बड़े सब्जी मंडी केशोपुर में पहूंची. जहां सब्जियों के थोक विक्रेताओं ने बताया कि, कहीं बारिश तो कहीं बहुत ज्यादा गर्मी के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिस कारण अभी मांग के अनुसार दिल्ली की मंडियों में सब्जियां नहीं पहुंच रही है. जिसका भी असर सब्जियों की कीमत पर पड़ा है. उन्होंने बताया कि जब तक नई फसल नहीं आती है तब तक कीमते ऐसी ही रहेगी.


मांग के अनुसार नहीं है सप्लाई
बात करें मिर्च-टमाटर और धनिया की तो ये अभी दूसरे राज्यों से दिल्ली में आ रहे हैं. जहां पैदावार बहुत अच्छी नहीं होने के कारण मांग के अनुसार सप्लाई नहीं हो पा रही है. वहीं दूर से आने के कारण ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट भी बढ़ जाता है. जिसका असर सीधे तौर पर इनकी कीमतों पर पड़ता है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि महीने भर में अदरक की नई फसल बाजारों में पहुंच जाएगी, जिसके बाद आसमान छूती अदरक की कीमत में कमी आएगी. हालांकि इन सबके बीच नीबूं पहले की तुलना में 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक सस्ती बिक रही है. जो बाजारों में महंगी बिक रही सब्जियों के बीच एकमात्र सस्ती है.


पहले और वर्तमान कीमतों में है इतना अंतर
अगर बात करें पहले और अभी की कीमतों की तो बाजारों में कीमतें कुछ इस प्रकार हैं...


               पहले              अब


मिर्ची      30-40/kg      70-80/kg
धनिया    40- 50/kg    120/kg
अदरक   200-220/kg  280/kg
मिर्ची      40-50/kg      80/kg
टमाटर    90-100/kg   100-150
नींबू       70-80/kg    40-50/kg


मंडी के थोक विक्रेताओं के अनुसार, अभी इनकी कीमत ऐसे ही बने रहने की संभावना है, और फिलहाल लोगों को इससे राहत मिलती नहीं नजर आ रही है.