Lemon Price in Delhi: दिल्ली में नींबू ने निचोड़ दिया किचन का बजट, गर्मी शुरू होते ही बढ़े दाम, 10 रुपये में कितने?
Delhi Lemon Price: गर्मी का मौसम शुरू होते ही दिल्ली में नींबू के दाम में बढ़ोतरी होने लगी है. इससे पहले जनवरी महीने में दिल्ली के बाजारों में 10 रुपये में 3 से 4 नींबू मिल जा रहे थे.
![Lemon Price in Delhi: दिल्ली में नींबू ने निचोड़ दिया किचन का बजट, गर्मी शुरू होते ही बढ़े दाम, 10 रुपये में कितने? Lemon Price Hike in Delhi-NCR Summer Season Know Nimbu Price Today Lemon Price in Delhi: दिल्ली में नींबू ने निचोड़ दिया किचन का बजट, गर्मी शुरू होते ही बढ़े दाम, 10 रुपये में कितने?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/bbda5919fab1b9c485e847cb678dde041678702129059367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Lemon Price News: देश में गर्मी का मौसम आते ही कई सामानों के दाम बढ़ने लगे हैं. इनमें से एक नींबू भी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी नींबू के दाम आसमान छूने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों में नींबू के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी-फरवरी महीने में जहां 10 रुपये में 3 से 4 नींबू मिल जाते थे, वहीं अब 10 रुपये में 1 से 2 नींबू ही मिल रहे हैं. इससे लोगों के जेब पर काफी असर पड़ रहा है, क्योंकि गर्मी के मौसम में नींबू का ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे में कोई बार लोग नींबू खरीदने से बच रहे हैं.
नींबू के दामों में बढ़ोतरी को लेकर व्यापारियों का कहना है कि बाजार में खपत के हिसाब से सप्लाई नहीं हो रही है. इसकी वजह से बाजार में नींबू नहीं है, वहीं इसकी डिमांड बढ़ी हुई है. ऐसे में नींबू के दामों में बढ़ोतरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आजादपुर मंडी में लगभग एक महीने पहले 60 से 70 रुपये किलो के दाम पर नींबू मिल रहे थे, लेकिन अब नींबू लगभग दो गुने से भी ज्यादा कीमत में मिल रही है. यानी अब एक किलो नींबू के लिए 150 से 170 रुपये लग रहे हैं.
दूसरे राज्यों में भी बढ़ रहे हैं नींबू के दाम
लोगों का कहना है कि नींबू के बढ़ते दाम ने चिंता बढ़ा दी है. अगर यही स्थिति रही तो मई-जून के महीने में नींबू की कीमत 200 रुपये किलो से भी ज्यादा हो सकती है. दिल्ली ही नहीं देश के दूसरे हिस्से में भी नींबू के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजस्थान सहित अलग-अलग राज्यों में नींबू की दाम बढ़ रहे हैं. अनुमान है कि 2-3 माह तक नींबू के दाम में कमी नहीं आने वाली है. गौरतलब है कि सामान्य तौर पर नींबू का दाम 60-70 रुपये किलो होता है.
ये भी पढ़ें- Delhi: सीएम केजरीवाल सरकार की अनोखी पहल, अब दुनिया भर के लोग जान पाएंगे दिल्ली एजुकेशन मॉडल की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)