Leopard Seen In Delhi: दिल्ली के बुराड़ी इलाके के जगतपुर में घुसा तेंदुआ, कई लोगों पर किया हमला, दहशत का माहौल
Leopard Seen In Jagatpur Village: दिल्ली पुसिल ने तेंदुआ आने की सूचना वन विभाग की टीम को दी है. सूचना के मुताबिक तेंदुआ एक घर के अंदर बंद है. जगतपुर गांव के लोगों में डर का माहौल है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के जगतपुर गांव में तेंदुए के घुसने की सूचना है. तेंदुए ने गांव के कई लोगों पर हमला भी किया है. तेंदुए के हमले में चार से पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. तेंदुए का अचानक गांव में आने से दहशत का माहौल है. मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई है.
दिल्ली में महीनों बाद एक बार फिर बुराड़ी इलाके में तेंदुआ आने से हड़कंप का माहौल है. अंतर केवल इतना है क इस बार तेंदुआ मुखमेलपुर के बदले जगपुर गांव में घुस गया है. तेंदुआ के आने से जगतपुर गांव के लोगों में डर का माहौल है. इसकी सूचना मिलने के बाद थापा पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
Delhi | A leopard attacked 3 persons in Jagatpur village, Wazirabad this morning, as per the police.
— ANI (@ANI) April 1, 2024
At 6:14am, we received a phone call at PS Wazirabad saying a leopard had entered near Aadarsh Nagar Gali Number 3, Jagatpur village. The people who were attacked are identified…
दिल्ली पुसिल ने तेंदुआ आने की सूचना वन विभाग की टीम को दी है. सूचना के मुताबिक तेंदुआ एक घर के अंदर बंद है. लोग उसे जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
सड़क पर मिला था तेंदुए का शव
इससे पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके के मुखमेलपुर में दिसंबर 2023 को तेंदुए को देखा गया था. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने पिंजरा भी लगाया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों को उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली थी. 13 दिसंबर 2023 को सुबह चार बजे थाना अलीपुर पुलिस को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि NH-44 पास तेंदुए का शव पड़ा है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तेंदुआ सड़क हादसे का शिकार हुआ था.
STORY | Leopard barges into house in Delhi's Roop Nagar, 5 injured
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2024
READ: https://t.co/EbH7OulTMV
VIDEO:
(Source: Third Party) pic.twitter.com/7bJRdu08YH
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह वजीराबाद के जगतपुर गांव में एक तेंदुए ने 3 लोगों पर हमला कर दिया. इसकी सूचना सुबह 6 बजकर 14 बजे हमें पीएस वजीराबाद में एक फोन के जरिए मिली. कॉलर ने बताया कि आदर्श नगर गली नंबर 3 जगतपुर गांव के पास एक तेंदुआ घुस आया है. जिन लोगों पर हमला हुआ उनकी पहचान जगतपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल, मौके पर वन विभाग की टीम, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस तैनात है. तेंदुए को एक कमरे में कैद कर लिया गया है.
गांव में डर का माहौल
तेंदुए के मौत के बाद से बुराड़ी इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर बुरारी इलाके के जगतपुर गांव में तेंदुआ देखे जाने से इलाके में डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि बार-बार बुराड़ी इलाके में तेंदुए का देखा जाना चिंता का विषय है. तेंदुआ खतरनाक जानवर है और इससे जान का खतर होता है.