Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के जगतपुर गांव में तेंदुए के घुसने की सूचना है. तेंदुए ने गांव के कई लोगों पर हमला भी किया है. तेंदुए के हमले में चार से पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. तेंदुए का अचानक गांव में आने से दहशत का माहौल है. मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई है.
दिल्ली में महीनों बाद एक बार फिर बुराड़ी इलाके में तेंदुआ आने से हड़कंप का माहौल है. अंतर केवल इतना है क इस बार तेंदुआ मुखमेलपुर के बदले जगपुर गांव में घुस गया है. तेंदुआ के आने से जगतपुर गांव के लोगों में डर का माहौल है. इसकी सूचना मिलने के बाद थापा पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
दिल्ली पुसिल ने तेंदुआ आने की सूचना वन विभाग की टीम को दी है. सूचना के मुताबिक तेंदुआ एक घर के अंदर बंद है. लोग उसे जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
सड़क पर मिला था तेंदुए का शव
इससे पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके के मुखमेलपुर में दिसंबर 2023 को तेंदुए को देखा गया था. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने पिंजरा भी लगाया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों को उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली थी. 13 दिसंबर 2023 को सुबह चार बजे थाना अलीपुर पुलिस को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि NH-44 पास तेंदुए का शव पड़ा है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तेंदुआ सड़क हादसे का शिकार हुआ था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह वजीराबाद के जगतपुर गांव में एक तेंदुए ने 3 लोगों पर हमला कर दिया. इसकी सूचना सुबह 6 बजकर 14 बजे हमें पीएस वजीराबाद में एक फोन के जरिए मिली. कॉलर ने बताया कि आदर्श नगर गली नंबर 3 जगतपुर गांव के पास एक तेंदुआ घुस आया है. जिन लोगों पर हमला हुआ उनकी पहचान जगतपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल, मौके पर वन विभाग की टीम, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस तैनात है. तेंदुए को एक कमरे में कैद कर लिया गया है.
गांव में डर का माहौल
तेंदुए के मौत के बाद से बुराड़ी इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर बुरारी इलाके के जगतपुर गांव में तेंदुआ देखे जाने से इलाके में डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि बार-बार बुराड़ी इलाके में तेंदुए का देखा जाना चिंता का विषय है. तेंदुआ खतरनाक जानवर है और इससे जान का खतर होता है.