Leopard Found Dead in Delhi: बुराड़ी-मुखमेलपुर में दिखा तेंदुआ सड़क हादसे का शिकार, NH 44 पर मिला शव
Leopard Found Dead: दिल्ली पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह 4 बजे थाना अलीपुर पुलिस को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि NH-44 खाटूश्याम मंदिर के पास एक तेंदुए (Leopard) का शव पड़ा है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में NH-44 पर एक तेंदुए का शव बरामद (Leopard Found Dead) हुआ. लोकल थाना पुसिल ने तेंदुए के शव को कब्जे ले लिया है. पुलिस (Delhi Police) ने वन विभाग (Fotrest Team) की टीम को इसके बारे में सूचना दी है. बताया गया है कि तेंदुए सड़क हादसे का शिकार हुआ है. सड़क हादसे से पहले तेंदुए को सड़क हादसे से पहले दिल्ली के बुराड़ी-मुखमेलपुर में देखा गया था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह 4 बजे थाना अलीपुर पुलिस को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि NH-44 खाटूश्याम मंदिर के पास एक तेंदुए का शव पड़ा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके पर एक जगुआर शावक को मृत पाया, जो प्रथम दृष्टया दुर्घटना का मामला लग रहा था. अलीपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और वन विभाग को आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया.
बुराड़ी इलाके में तेंदुए को देखा गया था
दरअसल, दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में मंगलवार को तेंदुआ देखे जाने की सूचना तेजी से फैली थी. तेंदुए की वजह से लोग दहशत में आ गए थे. दिल्ली पुलिस और वन विभाग के अधिकारी बुराड़ी-मुखमेलपुर में तेंदुए के मौजूद होने की पुष्टि करते उससे पहले दिल्ली के नेब सराय और सैनिक फार्म इलाके में भी एक तेंदुए के चलते दहशत का माहौल बना गया. तेंदुए का एक वीडियो भी वायरल हो गया. इसके बाद वन विभाग की ओर से पिंजरा भी लगाया गया था. वन विभाग और पुलिस को तेंदुआ दिखाई नहीं देने के बाद यह मान लिया गया कि यह जंगल में लौट गया, लेकिन बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि एनएच 44 खाटू श्याम मंदिर के पास सड़क पर एक तेंदुए का शव पड़ा है.
Viral Video: दिल्ली में बाइक-कार के बाद अब ऑटो से स्टंट, एक घायल, वीडियो वायरल