Delhi Pollution Update: दिल्ली एनसीआर में बीते महीनों से लगातार प्रदूषण (Delhi Air Pollution) संकट बरकरार है. दिसंबर के महीने में कुछ दिनों के लिए जरूर दिल्ली की हवा कुछ साफ देखी जा रही थी लेकिन एक बार फिर से दिल्ली का प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. इसके अलावा, पर्यावरण मामलों से जुड़े लोगों का यह भी कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक स्थिति में ज्यादा सुधार होने की संभावना बहुत कम है. 


बीते बुधवार को दिल्ली का औसत AQI आंकड़ा 308 रिकॉर्ड किया गया, लेकिन दिल्ली के बहुत से इलाकों में AQI 400 के ऊपर भी देखा गया. हां, यह जरूर है कि मंगलवार और सोमवार दिन की तुलना में राजधानी की हवा थोड़ी साफ जरूर देखी गई, लेकिन अभी भी दमघोंटु हवा में दिल्ली वाले सांस लेने पर मजबूर है. 


"15 जनवरी तक स्थिति में सुधार की आशंका कम"


दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 308 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, नोएडा का AQI 272 रिकॉर्ड किया गया है. राजधानी दिल्ली में सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में आईटीओ 419, आनंद विहार 381, द्वारिका सेक्टर- 8 374 और आरके पुरम 347 दर्ज किया गया. पर्यावरण मामलों के जानकार का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में हवा चल रही है, जिसकी वजह से प्रदूषण (Delhi pollution) में मामूली सुधार होने की संभावना है लेकिन 15 जनवरी तक प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बनी रहेगी. लोगों को इससे बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है. 


दिल्लीवासियों को प्रदूषण से सतर्क रहने की हिदायत
दरअसल, दिल्ली में ​पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर का डबल अटैक जारी है. उसके बाद से स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार लोगों को प्रदूषण से सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं. साथ ही राजधानी में प्रदूषण को देखते हुए सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. अब देखना होगा कि ठंड के साथ-साथ राजधानी को प्रदूषण संकट से कब तक निजात मिलती है.


यह भी पढ़ें:  Delhi: मनीष सिसोदिया का एलजी पर गंभीर आरोप, कहा - 'दिल्ली सरकार के कामकाज को अपने नियंत्रण में लेने की कर रहे कोशिश'