Delhi News: सीएम केजरीवाल-डिप्टी सीएम सिसोदिया के भेजे इस प्रस्ताव को LG ने ठुकराया, पढ़ें पूरी खबर
Delhi Government Proposal: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के एक प्रस्ताव को ठुकराया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
![Delhi News: सीएम केजरीवाल-डिप्टी सीएम सिसोदिया के भेजे इस प्रस्ताव को LG ने ठुकराया, पढ़ें पूरी खबर LG Vinai Kumar Saxena down the proposal of Delhi Government Diploma level Technical Institutions hike fees Delhi News: सीएम केजरीवाल-डिप्टी सीएम सिसोदिया के भेजे इस प्रस्ताव को LG ने ठुकराया, पढ़ें पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/dd725a58dede431a85b0e70b459295901658490438_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi: दिल्ली सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को भेजा गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. सूत्रों के अनुसार, उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरफ से भेजे गए उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें दिल्ली में निजी संगठनों द्वारा संचालित डिप्लोमा स्तर के तकनीकी संस्थानों में फीस बढ़ाने की मांग की गई है.
दरअसल, बीते दिनों में दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच आमने-सामने की स्थिति बनी हुई है. इससे पहले दिल्ली के एलजी ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर सवाल खड़े किए और इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. मनीष सिसोदिया आबकारी विभाग के मंत्री है.
Delhi Lt Governor VK Saxena has turned down the proposal approved and sent by CM Arvind Kejriwal and Deputy Chief Minister Manish Sisodia, seeking to increase/hike fees in Diploma level Technical Institutions run and owned by private organizations, in Delhi: LG office Sources
— ANI (@ANI) July 28, 2022
इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा से जुड़ी फाइल को ख़ारिज कर दिया. उपराज्यपाल ने कहा था कि मेयर के सम्मेलन में भाग लेना मुख्यमंत्री के लिए उपयुक्त नहीं है. सूत्रों ने कहा कि उपराज्यपाल ने प्रस्ताव को वापस लौटाते हुए कहा कि सम्मेलन में शहरी शासन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जिनपर दिल्ली सरकार के अलावा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) जैसे निकाय काम करते हैं. उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास विशेष अधिकार नहीं है और एक मुख्यमंत्री के लिए इसमें शामिल होना 'अनुचित' होगा.
Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से डिस्चार्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)