Bomb Threat: दिल्ली में बम की फर्जी सूचना देने वालों की अब खैर नहीं! LG ने पुलिस को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों को लेकर LG विनय सक्सेना ने प्रिंसिपल और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.
Delhi School Bomb Threat News: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिल रही झूठी धमकियों को लेकर 21 दिसंबर को उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने स्कूल के टीचर, प्रिंसिपल और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में बम ब्लास्ट की चेतावनी को गंभीरता से लिया गया. चर्चा के दौरान उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि स्कूल और बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह अध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी बम की झूठी धमकी से निपटने की ट्रेनिंग दें.
दिल्ली पुलिस ने अध्यापकों और विद्यार्थियों को स्कूलों में साइबर अपराध से निपटने और आत्मरक्षा के बारे में ट्रेनिंग देने और निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और अध्यापकों के साथ एक संवाद सत्र के दौरान उपराज्यपाल को साइबर धमकी और बम की झूठी धमकी के मुद्दे से अवगत भी कराया.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह अध्यापकों को साइबर अपराध और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर ट्रेनिंग दें. साथ ही 15 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करें.
स्कूल में काम करने वालों को पुलिस दे ट्रेनिंग
उपराज्यपाल ने दिल्ली के 500 प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से मिलकर अनेक मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल को साइबर अपराध के मामलों में हो रही वृद्धि से अवगत कराया और कहा कि साईबर अपराध तथा फर्जी बम धमकियों, की स्थितियों से निपटने के लिए, शिक्षकों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है.
बम की सूचना मिलने पर करें ये काम
स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी मिलने की खबर को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को निर्देश भी दिया कि वह ऐसी धमकियां देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही स्कूल के टीचर और कर्मचारियों के साथ बच्चों को भी इन धमकियों से निपटने की ट्रेनिट दें. ताकि वो डरे व घबराएं नहीं बल्कि ऐसी परितिथियों से निपटने के लिए सतर्क रहें.
Delhi Weather: दिल्ली में कंपकपाने वाली ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, AQI फिर 450 के पार