LG Vinai Saxena And CM Arvind Kejriwal Tweet: दिल्ली में बुधवार को एक तरफ एमसीडी (MCD) में मेयर का चुनाव हो रहा था, तो दूसरी तरफ उपराज्यपाल विनय सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर वार-पलटवार हो रहा है. सबसे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना पर उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कामकाज पर नाराजगी जताई थी. इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली में पिछले एक साल में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब हो गई है. ये जानकर अच्छा लगा कि एलजी साहब ने आखिरकार कानून व्यवस्था पर मीटिंग ली. एलजी साहब को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी मीटिंग जल्दी जल्दी करनी चाहिए."


दिल्ली के सीएम के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एलजी ने लिखा, "मुख्यमंत्री को जान कर खुशी होगी कि मैं हर सप्ताह पुलिस आयुक्त/विशेष आयुक्तों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करता हूं. चुनौतियों के बावजूद दिल्ली पुलिस सराहनीय काम कर रही है. पुलिस की यथोचित प्रशंसा और निंदा मेरी समावेशी-निरपेक्ष कार्यशैली का हिस्सा हैं. आशा है आप भी सीखेंगे."



पिछले एक साल में कानून व्यवस्था बहुत खराब हुई: सीएम


इसके बाद सीएम केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना को जवाब देते हुए ट्वीट किया, "मुझे आश्चर्य है आप दिल्ली की कानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं. पिछले एक साल में कानून व्यवस्था बहुत खराब हो गई है. लोग बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इसका मतलब जो भी किया जा रहा है, वो पर्याप्त नहीं है. रोज दिल्ली वालों के काम रोकने, राजनीति करने की बजाय इस पर ध्यान दीजिए." बता दें कि आए दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के मंत्रियों की एलजी के साथ अलग-अलग मुद्दों पर तकरार होती रही हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Shelly Oberoi: दिल्ली की मेयर बनते ही 'एक्शन' में शैली ओबेरॉय, लैंडफिल साइट को लेकर किया ये एलान