Delhi News: शहीद एएसआई के बेटे का दिल्ली पुलिस में SI बनने का रास्ता साफ, LG ने दी मंजूरी
Delhi police Martyr ASI Shambhu Dayal: उपराज्यपाल ने अपने आदेश में कहा कि दिवंगत एएसआई कर्तव्य के पालन पर अपना जीवन बलिदान देकर पुलिस बल के लिए एक उदाहरण स्थापित किया.
LG Vinai Saxena Approves Martyr ASI Shambhu Dayal File: दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात रहे एएसआई शंभु दयाल पर ड्यूटी के दौरान एक बदमाश ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी. उनकी शहादत और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मान देते दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उपराज्यपाल से दिवंगत एएसआई शंभु दयाल मीणा के पुत्र दीपक मीणा को अनुकंपा के आधार पर दिल्ली पुलिस में एसआई नियुक्त करने की सिफारिश की थी. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के उस फाइल को शनिवार को मंजूरी दे दी. इसी के साथ शंभु दयाल के बेटे का एसआई बनने का रास्ता भी साफ हो गया.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस (नियुक्ति और भर्ती) नियमावली, 1980 की धारा 30 के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दीपक मीणा की नियुक्ति के लिए निर्धारित मानदंडों में ढील दी है. उपराज्यपाल ने अपने आदेश में कहा कि दिवंगत एएसआई के दिखाए गए साहस और वीरता के कार्य को स्वीकार करने की आवश्यकता है, जिन्होंने कर्तव्य के पालन पर अपना जीवन बलिदान कर दिया. उनके इस योगदान ने पूरे पुलिस बल के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है.
एएसआई ने चाकूओं से किया था शंभु दयाल पर हमला
बता दें कि मायापुरी थाने में तैनात 57 वर्षीय एएसआई शंभु दयाल पिछले महीने 4 जनवरी को एक महिला की शिकायत पर एक झपटमार को पकड़ने गए थे. जब वो आरोपी को पकड़ थाने लेकर जा रहे थे, उसी दौरान उसने उन पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया था. इसके बाद एएसआई की पत्नी संजना ने अपने पुत्र दीपक मीणा की एसआई के तौर पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की अर्जी दी थी. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए सीधी नियुक्ति की शर्तों में राहत देने की एलजी से मंजूरी मांगी थी. एलजी की तरफ से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद दिल्ली पुलिस में एसआई के तौर पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.