Delhi: उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है. सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को एलजी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली पुलिस में कई डीसीपी और स्पेशल कमिश्नर को बदल कर उनकी जगह नए अधिकारियों को तैनात किया है. कानून और व्यवस्था जोन में नए स्पेशल सीपी, क्राइम, ट्रैफिक, स्पेशल सेल और सुरक्षा में भी नए स्पेशल सीपी होंगे. साथ ही डीसीपी स्तर पर भी फेरबदल किया गया है. फेरबदल के बाद जल्द ही सभी अधिकारियों को तैनाती दे दी जाएगी.


उपराज्यपाल ने पुलिस स्थापना बोर्ड की ओर से आईपीएस और डीएएनआईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की सिफारिशों को मानते हुए तत्काल प्रभाव से आदेश को लागू किया है. इसमें कुल 27 अधिकारियों फेरबदल किया गया है. लिस्ट में 11 सीपी और 16 डीपीसी हैं. 1990 के आईपीएस दीपेंद्र पाठक का स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डिविजन से स्पेशल सीपी/ सिक्योरिटी में तबादला किया गया है.



रवींद्र यादव को स्पेशल सीपी कानून व्यवस्था जोन-3 बनाया गया


इसके अलावा राजेंद्र पाल उपाध्याय को स्पेशल सेल में कमिश्नर ऑफ पुलिस बनाया गया है. वहीं उपराज्यपाल की ओर से क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र सिंह यादव को अब स्पेशल सीपी कानून व्यवस्था जोन-3 बनाने का फैसला लिया गया है. शालिनी सिंह को नई स्पेशल सीपी, सागर प्रीत हुड्डा को स्पेशल सीपी (पीसीआर), मधुप कुमार तिवारी को स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन-2 बनाया गया है. साथ ही छाया शर्मा को स्पेशल सीपी ट्रेनिंग, ऊषा रंगनानी को डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट, इंगित प्रताप सिंह डीसीपी विजिलेंस बनाया गया है. गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के एलजी के इस फैसले को बेहद अहम माना जा रही है, क्योंकि हाल के दिनों में शहर लगातार अपराध की खबरें आती रही हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली में नर्सरी से पहली कक्षा में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी, जानें- हर जरूरी बात