राजधानी दिल्ली के करीब 700 जलाशयों बदलने वाले हैं, हाल ही में उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने इन जलाशयों को लेकर हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया है. एलजी विनय सक्सेना ने संबंधित एजंसियों को दिल्ली के करीब 700 जलाशयों को दो मीटर और गहरा करने का निर्देश दिया है, जिससे इनकी जल संग्रहण क्षमता बढ़ जाएगी. क्योंकि एलजी की बारिश के बूंद-बूंद पानी को सहजने की तैयारी है और इसलिए एलजी ने संबंधित विभागों को इसे लेकर समुचित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही एलजी ने साफ कहा है कि यदि कहीं पर इन जलाशयों के आस-पास अतिक्रमण है तो उसे जल्द खाली कराया जाए.


बता दें कि दिल्ली में मौजूद कई जलाशय और तालाबों में नीचे गाद जमा हो गई है, इस वजह से इन तालाबों में गहराई कम हो गई है. वहीं राजाधनी में बने इन जलाशय और तालाबों तक बारिश का पानी पहुंचाने वाले रास्ते भी बंद हो चुके हैं. इस वजह से इनमें बारिश का पानी भी नहीं जा पता है और इसलिए एलजी ने ऐसे तालाबों से गाद निकालकर इनकी गहराई दो मीटर बढ़ाने के निर्देश दिया है.


Dam Safety: केंद्र ने कहा- केवल 10 राज्यों ने किया बांध सुरक्षा समितियों का गठन, 30 जून है आखिरी तारीख


नजफगढ़ नाले को लेकर भी बनाया प्लान


हाल ही में दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने नजफगढ़ नाले के निरीक्षण दौरान नाले की सतह पर लगी हुई जलकुंभी को साफ करने के निर्देश दिए थे. इस नाले को लेकर एलजी ने प्लान बनया है कि इस नाले को चार मीटर तक गहरा किया जाएगा, ताकि इसमें नौकायन और जल क्रीड़ा का आयोजन किया जा सके. वहीं इस नाले की सफाई को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि इस सप्ताह पहले चरण में ढांसा से छावला के 17 किलोमीटर के हिस्से से जलकुंभी हटाने का काम शुरू किया जाएगा. 


Rajinder Nagar By Poll: राजेंद्र नगर के चुनावी मैदान में उतरेंगे आप सुप्रीमो केजरीवाल, आज से तीन दिन तक करेंगे रोड शो