Delhi Dehat Latest News: पिछले एक साल से ज्यादा समय से दिल्ली देहात के लोग गांवों के विकास कराने को लेकर मुहिम चला रहे थे. इसको लेकर पालम 360 खाप के अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में कई बार दिल्ली देहात के लोग एलजी और सीएम मिल चुके हैं. खाप के लोगों ने एलजी विनय सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विकास कार्यों पर जोर देने की गुजारिश की थी. साथ ही चुनाव के दौरान हिसाब चुकता करने के भी संकेत दिए थे.
दिल्ली देहात के लोगों ने गावों की समस्याओं को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया था. अब एलजी विनय सक्सेना ने दिल्ली देहात के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी करने के आदेश दिए हैं.
दिल्ली के एलजी का यह फैसला सामने आने के बाद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और उनका आभार जताया. उन्होंने दिल्ली के गांवों के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि पिछले नौ वर्षों में केजरीवाल सरकार की उपेक्षा के कारण दिल्ली के गांव विकास के लिए लोग तरस गए थे. अब वहां के लोगों को नागरिक सुविधाएं मिल सकेंगी.
एलजी के दौरे के बाद शुरू हुए काम
उन्होंने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में एलजी के लगातार दौरे के लिए भी आभार व्यक्त किया. बीजेपी नेता बिधूड़ी ने कहा कि इन दौरों का सकारात्मक असर अब दिखने लगा है.उपराज्यपाल के दौरे के बाद अब इन इलाकों की सुध ली जा रही है. बिधूड़ी ने कहा कि जो काम मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों और स्थानीय विधायकों को करना चाहिए वह काम एलजी को करना पड़ रहा है.
दौरों से उजागर हुई थी समस्याएं
दरअसल, पिछले कुछ महीनों के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी दिल्ली देहात के कई गांवों का दौरा किया था. जिन इलाकों का एलजी ने दौरा किया है, वहां गंदगी से लबालब भरी नालियां, चारों तरफ कूड़े के ढेर, सड़कों पर गड्ढे और बदबूदार सीवर का पानी नजर आया. बुराड़ी, किराड़ी और संगम विहार में भी उन्हें इसी तरह के नजारों से रूबरू होना पड़ा. अब इन क्षेत्रों में नये सिरे से काम होने लगे हैं.