Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से 18 साल की हर महिला को 2100 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा विवादों के घेरे में आ गई है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एलजी विनय कुमार सक्सेना से मिलकर दिल्ली सीएम महिला सम्मान योजना के तहत जारी रजिस्ट्रेशन की जांच कराने की मांग की थी.
संदीप दीक्षित की ओर से जांच की मांग के अगले दिन दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सीएम महिला सम्मान योजना को लेकर जारी रजिस्ट्रेशन विवाद की जांच कराने के आदेश राष्ट्रीय राजधानी के मुख्य सचिव को दिए हैं. एलजी ने मुख्य सचिव से संदीप दीक्षित के आरोपों पर भी 3 दिनों में रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल, महिला सम्मान निधि योजना के लिए चीफ सेक्रेटरी और पुलिस कमिश्नर को जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं पंजाब पुलिस से जासूसी कारने और पंजाब से कैश लाने के आरोप पर में भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर और मुख्य सचिव को जांच कराने के निर्देश जारी किए है.
संदीप दीक्षित ने लगाए थे गंभीर आरोप
दिल्ली के एलजी के प्रधान सचिव की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित से शिकायत मिली है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार के खुफिया पुलिसकर्मी उनके आवास पर आते रहे हैं. उनके वाहन अक्सर उनके आवास के बाहर खड़े पाए जाते हैं.
संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया है कि यह दिल्ली के पूर्व सीएम के इशारे पर हो रहा है. ऐसा कर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं.
उनकी इस शिकायत पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने निर्देश दिया है कि इस मामले की जांच की जाए. उन्होंने इस मसले पर संबंधित अधिकारी को तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है. इस जांच की जिम्मेदारी दिल्ली के सभी डिविजनल कमिश्नर को सौंपी गई है.
दिल्ली के DC करेंगे मामले की जांच
दिल्ली के डिवीजनल कमिश्नर इस बात की जांच करेंगे कि उनके अधिकार क्षेत्र में महिला सम्मान योजना को लेकर जारी रजिस्ट्रेशन किस आधार पर हो रहा है? बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से एक विज्ञापन के द्वारा यह जनता को बताया गया था कि जो कुछ भी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से महिला सम्मान योजना को लेकर बताया जा रहा है वह भ्रामक है. उसे बाद से विपक्षी पार्टी इस योजना को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.