लोकसभा चुनाव के पहले बढ़ीं दिल्ली सरकार की मुश्किलें, LG ने इस गंभीर मामले में दिए CBI जांच के आदेश
LG Vinai Saxena: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinai saxena) ने सरकारी अस्पतालों में दवाई खरीद के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI investigation) से जांच के आदेश दिए.
Delhi News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार (Delhi Government) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinai Saxena) ने एक और मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI Investigation) से जांच के आदेश दिए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलजी ने दिल्ली सरकार द्वारा अस्पतालों के लिए खरीदी गई दवाइयों (meducine purchase) के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक लोगों की शिकायतों पर आप सरकार के अस्पतालों ने बेतरतीब ढंग से दवाइयां खरीदी. ये दवाइयां सरकारी और निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं में परीक्षण के दौरान फेल पाई गई हैं.
सरकारी अस्पतालों अप्रामाणिक दवाएं आपूर्ति का आरोप
न्यूज एजेंसी एनएनआई के ट्वीट के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा खरीदी गई अप्रामाणिक दवाएं हो लेकर एलजी ये आदेश दिए हैं. एजेंसी की रिपोर्ट की मुताबिक लोगों की शिकायतों पर आप सरकार ने अस्पतालों के लिए बेतरतीब तरीसे से दवावाओं की खरीद की थी. ये दवाएं सरकारी और निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं में टेस्ट के दौरान मापदंडों को पूरा करने में विफल साबित हुई हैं.
On the Vigilance Department's report of spurious drugs in Delhi government hospitals, Delhi LG VK Saxena writes to Chief Secretary Naresh Kumar directing him for an investigation and CBI inquiry into it.
— ANI (@ANI) December 23, 2023
सीएम ने ईडी के समन को बताया था गैर कानूनी
बता दें से सीएम अरविंद केजरीवाल को कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दूसरी बार समन जारी किया था. ईडी ने सीएम से इस मामले में पूछताछ के लिए दफ्तर में पेश होने को कहा था. इसके जवाब में दिल्ली के सीएम ने ईडी के समन को पहली बार की तरह गैर कानूनी करार दिया था. उन्होंने का था कि मुझे ईडी किस हैसियत से पूछताछ के लिए बुलाना चाहती है, पहले यह स्पष्ट करे. इस सवाल का जवाब ईडी ने मुझे अभी तक नहीं दिया है. वर्तमान सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर में विपश्यना ध्यान योग में लीन हैं.
एलजी के आदेश से सकते में अफसर, अब दिल्ली वाले घर बैठे कर सकेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत, जानें कैसे?