Delhi: दिल्ली में अपराध को लेकर CM केजरीवाल की चिट्ठी का LG विनय सक्सेना ने दिया जवाब, दी ये सलाह
Delhi LG Writes to CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कानून-व्यवस्था के मसले पर जवाब देते हुए उपराज्यपाल ने मंगलवार को एक लंबी चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सीएम को सुझाव दिया गया है.
![Delhi: दिल्ली में अपराध को लेकर CM केजरीवाल की चिट्ठी का LG विनय सक्सेना ने दिया जवाब, दी ये सलाह LG Vinai Saxena said reviewing and monitoring police on regular basis in response to arvind kejriwal Delhi: दिल्ली में अपराध को लेकर CM केजरीवाल की चिट्ठी का LG विनय सक्सेना ने दिया जवाब, दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/3db594407dc6fe6db2b636eac5ece19b1687281026389490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली (Delhi) में बढ़ते अपराध (Crime) को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को चिट्ठी लिखी थी. अब उसके जवाब में उपराज्यपाल ने भी सीएम केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने बताया है कि दिल्ली पुलिस की नियमित समीक्षा और निगरानी होती रहती है. अपराध का राजनीतिकरण इन दिनों लगभग एक आदत बन गई है और इससे कोई समाधान नहीं मिलता.
उपराज्यपाल ने कहा, 'मैंने एक साल पहले जब पदग्रहण किया था तभी से दिल्ली में अपराध नियंत्रण मेरे टॉप एजेंडा में रहा है. आपको शायद इस बात की जानकारी न हो, क्योंकि आप और आपके कैबिनेट सहयोगी अक्सर उसके खिलाफ पब्लिक में बयानबाजी करते हैं, मैं नियमित रूप से दिल्ली पुलिस की निगरानी और समीक्षा करता हूं. पुलिस के साथ सप्ताह में दो बैठक होती है, स्पेशल सीपी के साथ साप्ताहिक बैठक और डीसीपी के साथ पाक्षिक बैठक मेरे शेड्यूल का हिस्सा है.'
सार्थक चर्चा के लिए है स्वागत- एलजी
एलजी विनय सक्सेना ने सीएम केजरीवाल के नाम अपनी चिट्ठी में लिखा, '2012 में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेप का मुद्दा आपने तत्कालीन मुख्यमंत्री को राजनीतिक रूप से निशाना बनाने के लिए उठाया था. मीडिया गैलरी का फायदा उठाने और अपनी पार्टी के लिए राजनीतिक अवसर पैदा करने के बजाय समाधान निकालने को लेकर एक सार्थक चर्चा के लिए आप और आपकी कैबिनेट का मुझसे मुलाक़ात के प्रस्ताव का स्वागत है.' दिल्ली के एलजी ने हाल के समय में राजधानी में हुई हत्याओं का भी जिक्र किया जिनमें श्रद्धा मर्डर केस और साक्षी मर्डर केस भी शामिल है. एलजी ने इस चिट्ठी में बताया कि इन घटनाओं ने न सिर्फ यह दिखाया है कि किस तरह अपराध की प्रकृति और अपराध की तरफ समाज के दृष्टिकोण में बदलाव आया है.
सीएम केजरीवाल को एलजी ने दिया यह सुझाव
उपराज्यपाल ने कहा कि ज्यादातर अपराध में पाया गया है कि अपराधी 30 साल से कम उम्र के हैं और उन्होंने अपराध पहली बार किया है. इसी संदर्भ सीएम केजरीवाल को सुझाव देते हुए एलजी ने चिट्ठी में लिखा, 'इस दिशा में आप और आपकी सरकार हमारे युवाओं और युवा पीढ़ी को शिक्षित करें और उनकी काउंसलिंग करें. ' उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने इस दिशा में शिक्षा, सामाजिक कल्य़ाण, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग की मदद लेने की अपील की.
ये भी पढ़ें- CNG पर चलने वाली टैक्सी को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, परमिट वैधता 15 साल बढ़ाई गई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)