IPS Officers Transfer In Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने गुरुवार को 19 आईपीएस और डीएएनआईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. आदेश के मुताबिक 2001 बैच की आईपीएस अधिकारी सिंधु पिल्लई को आर्थिक अपराध शाखा का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह सागर को पहली बटालियन का डीसीपी बनाया गया है. वहीं 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी एडिशनल डीसीपी नॉर्थवेस्ट अपूर्व गुप्ता रेलवे की डीसीपी बन गई हैं.
इसके अलावा सचिन शर्मा, 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी, जो पूर्वी जिला के अतिरिक्त डीसीपी थे, अब अतिरिक्त डीसीपी केंद्रीय जिला हैं, जबकि उनके बैचमेट शशांक जायसवाल पूर्वी जिले के नए अतिरिक्त डीसीपी हैं. आदेश में कहा गया है कि इसी तरह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र चौधरी दक्षिण-पूर्व के वर्तमान अतिरिक्त डीसीपी द्वारका के अतिरिक्त डीसीपी का प्रभार संभालेंगे.
हर्ष इंदौरा को बनाया गया दक्षिण पूर्व का अतिरिक्त डीसीपी
2016 बैच की आईपीएस अधिकारी संध्या स्वामी को अतिरिक्त डीसीपी 2 से पूर्वोत्तर जिले के अतिरिक्त डीसीपी के रूप में पदोन्नत किया गया है. इसी बैच के अधिकारी हर्ष इंदौरा को दक्षिण पूर्व का अतिरिक्त डीसीपी बनाया गया है. इससे पहले, इंदौरा शाहदरा जिले के अतिरिक्त डीसीपी 2 थे.
उमा शंकर दिल्ली पुलिस अकादमी के नए उप निदेशक बने
आदेश में आगे कहा गया है कि 2009 बैच के डीएएनआईपीएस अधिकारी और वर्तमान में अतिरिक्त डीसीपी रोहिणी के रूप में कार्यरत रजनीश गर्ग को डीसीपी लाइसेंसिंग के रूप में नियुक्त किया गया है. पंकज कुमार, 2009 बैच के DANIPS अधिकारी, जो अतिरिक्त DCP 2 नई दिल्ली जिले हैं, को अतिरिक्त DCP रोहिणी जिला नियुक्त किया गया है. आदेश के अनुसार 2010 बैच के डीएएनआईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार गोस्वामी अतिरिक्त डीसीपी 2 पूर्वोत्तर के रूप में कार्यभार संभालेंगे और उमा शंकर दिल्ली पुलिस अकादमी के नए उप निदेशक बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में लगे 'अरविंद केजरीवाल हटाओ' वाले पोस्टर, CM ने खुद पुलिस से की ये अपील