Delhi Bus Marshal Job: दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली को लेकर सियासी तकरार जारी है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर बस मार्शलों के पद से हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया. एलजी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उनको पिछले साल बस मार्शल के पद से हटाए गए सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (सीडीवी) की दोबारा नियुक्ति के लिए अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.


 दिल्ली के एलजी ने प्रदूषण से निपटने में मदद करने के लिए एलजी ने इन्हें लगाने का आदेश दिया था. लगभग 10 हजार सीडीवी को राजस्व और वित्त विभागों की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद पिछले साल नवंबर में नौकरी से हटा दिया गया था. दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर है और अगर इन सीडीवी को समय पर फिर से नियुक्त किया जाता है तो वे निश्चित रूप से स्थिति से निपटने में मददगार साबित होते. साथ ही, वे भी इससे लाभान्वित होते.


एलजी सक्सेना ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि बेशक आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं द्वारा मार्शलों की बहाली का श्रेय लेने के लिए काफी अवांछित राजनीति की गई और नेता विपक्ष सहित आप भी मुझसे मिलीं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों के कल्याण में और देरी उचित नहीं है.


 सीडीवी की दोबारा हो नियुक्ति 


एलजी सचिवालय के मुताबिक फिर से सीएम आतिशी को पत्र लिखकर अब तक सीडीवी की नियुक्ति नहीं किए जाने की शिकायत की है. यही नहीं, दिल्ली सरकार से तत्काल उनकी नियुक्ति करने के साथ ही लंबी नौकरी देने के लिए ठोस योजना तैयार करने के लिए भी कहा है. एलजी ने कहा, 'दुर्भाग्य से अभी तक मुझे दिल्ली सरकार से सीडीवी की बहाली को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. एलजी ने 24 अक्टूबर को सीएम को लिखे अपने पहले पत्र का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने 1 नवंबर से सीडीवी की दोबारा नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा था.'


AAP सरकार मार्शल्स की भर्ती को लेकर गंभीर नहीं 


एलजी के साथ ही आप के विरोधी दलों ने भी इसे लेकर आप पर निशाना साधा है. कांग्रेस और बीजेपी ने आप पर बस मार्शलों की बहाली का श्रेय लेने की राजनीति करने का आरोप लगाया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण में सहायक भूमिका निभाने के लिए सीडीवी की फिर से भर्ती के लिए एलजी द्वारा 24 अक्टूबर को सीएम को पत्र लिखकर मंजूरी देने के बावजूद दिल्ली सरकार द्वारा 1 नवंबर तक कोई कार्यवाही नहीं करना आतिशी सरकार की मार्शलों की भर्ती के प्रति लापरवाही को दर्शाता है.


बीजेपी करेगी सीएम आतिशी का घेराव


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एलजी ने सीडीवी की बहाली के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यदि रविवार शाम तक आतिशी सरकार ने सीडीवी यानी बस मार्शलों को प्रदूषण ड्यूटी पर लगाने और उनका वेतन तय करने का आदेश नहीं जारी किया गया तो दिल्ली बीजेपी सीएम आतिशी का घेराव करेगी.


अरविंद केजरीवाल ने शुरू की दूसरे चरण की पद यात्रा, संजय सिंह का दावा-'साजिश रचने में नाकाम रही BJP'