(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर LG, CM और पर्यावरण मंत्री की बैठक, आर्टिफिशियल बारिश पर भी चर्चा
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर LG वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के बीच बैठक हुई. बैठक में कई प्रदूषण कम करने के लिए कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA)की बैठक बुलाई. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे. बढ़ते प्रदूषण को रोकथाम के लिए क्या किया जा रहा है उसपर रिपोर्ट मांगी गई.
बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात
- बैठक खत्म होने के बाद उनके मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया GRAP 2 लागू हो गया है, लेकिन इसके इंप्लीमेंटेशन के लिए वर्क फोर्स की कमी है इसलिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर को जगह-जगह डिप्लॉय करने को लेकर बैठक में फैसला लिया गया है. डस्ट कंट्रोल, व्हीकल कंट्रोल करने के लिए सिविल डिफेंस के वॉलंटियर लगाए जाएंगे.
- इसके अलावा दिल्ली में बाहर से आने वाली डीजल गाड़ियों के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को लगाने का फैसला लिया गया है ताकि ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सके.
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यालायों के समय में बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई है. जिससे एक साथ सड़क पर गाड़ियां न रहे. सरकारी ऑफिस और निजी कर्मचारियों की गाड़ियां एक साथ सड़क पर आती है तब भी प्रदूषण बढ़ जाता है.
- बाहर से आने वाली डीजल बसों पर कार्रवाई हो, इसके लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट से बात की गई है और केंद्र सरकार से बात करने का सुझाव रखा गया.
- इमरजेंसी होने पर आर्टिफिशियल बारिश करवाने की बात भी कही गई है.
- मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि उपराज्यपाल के साथ सभी बिंदुओं पर बात हुई है. दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ युद्ध छिड़ चुका है जिसमें हम सब मिलकर काम करेंगे. आम लोगों को मिलकर काम करना होगा.
बता दें कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते GRAP का दूसरा चरण लागू है. ग्रेप-2 मंगलवार सुबह 8 बजे से लागू कर दिया गया था. इसके तहत डीजल जनरेटर पर रोक लगाने समेत कई कदम उठाए गए हैं. दिल्ली में अभी भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है और दिवाली से पहले या दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता और खराब होने का अंदेशा है. ग्रेप-2 के तहत सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. औद्योगिक इकाइयों, सोसाइटियों में डीजल जेनरेटर का फिलहाल इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. दिल्ली मेट्रो और CNG बसों के राउंड्स को बढ़ाने का निर्देश भी ग्रेप-2 में दिया गया था.
यह भी पढ़ें: संजय सिंह ने फिर उठाया SMA टाइप-2 का मसला, 17 करोड़ के इंजेक्शन के लिए केंद्र से लगाई मदद की गुहार