New Delhi: दिल्ली के डॉयलॉग और डेवलपमेंट कमिशन के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह की बर्खास्तगी पर राजनीतिक लड़ाई जारी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उपराज्यपाल ने AAP का प्रवक्ता होने की वजह से शाह के दफ्तर पर ताला लगवाया है. उन्होंने कहा कि इसी आधार आईटीडीसी के अध्यक्ष संबित पात्रा का कार्यालय भी सील होना चाहिए, वह बीजेपी के प्रवक्ता भी हैं. 


क्यों हटाए गए जैस्मीन शाह


उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डॉयलॉग और डेवलपमेंट कमिशन के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह को बर्खास्त कर दिया है. उन पर राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप था. एलजी ने इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से शाह को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं और सेवाओं को तत्काल रोकने को कहा है. उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह शाह की सरकारी गाड़ी और स्टॉप को वापस बुलाए. दिल्ली सरकार के प्लानिंग डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक प्रशासनिक आदेश जारी किया. इसके बाद सिविल लाइंस एसडीएम ने डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन का दफ्तर गुरुवार देर रात सील कर दिया. 






दिल्ली सरकार ने जैस्मीन शाह को चार साल पहले दिल्ली के डॉयलॉग और डेवलपमेंट कमिशन का उपाध्यक्ष बनाया था. अरविंद केजरीवाल कैबिनेट ने उनके नाम पर मुहर लगाई थी. शाह पर केजरीवाल सरकार के थिंक टैंक के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया गया था. जैस्मीन शाह सरकारी पद पर रहते हुए भी टीवी चैनलों की डिबेट में आम आदमी पार्टी का पक्ष रखते थे. बीजेपी ने इसकी उपराज्यपाल से शिकायत की थी. उपराज्यपाल के कार्यालय का कहना है कि जैस्मीन शाह को 17 अक्टूबर को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के दो मौके दिए गए, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. 


क्या कहना है LG ऑफिस का


उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक डायरेक्टर प्लानिंग ने शाह को नोटिस जारी किया था. उसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने प्लानिंग मिनिस्टर को अपना जवाब दे दिया है.शाह के जवाब के बारे में जानने के लिए उपराज्यपाल कार्यालय ने चार नवंबर को मुख्यमंत्री दफ्तर को भी चिट्ठी लिखी थी लेकिन मुख्यमंत्री दफ्तर ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद उपराज्यपाल ने जैस्मीन शाह को हटाने का फैसला किया.


ये भी पढ़ें


Shraddha Murder Case: कसाब की उम्र का पता लगाने वाले डॉक्टर का दावा- श्रद्धा के दांत से हो सकती है शरीर के टुकड़ों की पहचान