Delhi Doctors Promotion: दिल्ली के उपराज्यपाल का फैसला, सरकारी अस्पतालों के 139 डॉक्टर्स के प्रमोशन को दी मंजूरी
Doctors Promotion in Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली सरकार के अलग-अलग अस्पतालों में तैनात 139 डॉक्टरों की ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में पदोन्नति को मंजूरी दी है.
Promotion of Delhi's Doctors: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG vinai kumar saxena) ने सोमवार को दिल्ली सरकार के अलग-अलग अस्पतालों (Delhi Government Hospital) में तैनात 139 डॉक्टरों के प्रमोशन का ऐलान किया. दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि इन डॉक्टरों को ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में पदोन्नति को मंजूरी दे दी गई है. एलजी सचिवालय ने कहा कि इन डॉक्टरों (गैर-शिक्षण विशेषज्ञ) की पदोन्नति चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 2020-21 से लंबित थी, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है.
इन अस्पतालों में पदस्थ थे ये डॉक्टर्स
बयान में कहा गया है कि शुरुआत में 2014-2015 में यूपीएससी द्वारा नियुक्त ये डॉक्टर पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल जैसे दिल्ली सरकार के अस्पतालों में काम कर रहे हैं. विभिन्न विषयों के इन डॉक्टरों और विशेषज्ञों में प्रसूति एवं स्त्री रोग, ईएनटी, बाल रोग, चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, पल्मोनोलॉजी और एनेस्थीसिया आदि शामिल हैं.
बेहतर सेवा शर्तों और सुविधाओं को बताया प्राथमिकता
बयान में आगे कहा गया है कि जब से सक्सेना ने पदभार संभाला है, वह सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले चिकित्सा पेशेवरों को बेहतर सेवा शर्तें और सुविधाएं देने पर जोर दे रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द पदोन्नति सुनिश्चित करने का वचन दिया है.
कोविड की वजह से हुई देरी
गौरतलब है कि इन 139 डॉक्टरों का प्रमोशन 2020-21 में ही होना था, लेकिन कोविड महामारी की वजह से लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम की वजह से सभी सरकारी कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे थे. या यूं कहे कि सरकारी कामों की गति शिथिल पड़ गई थी. ऐसे में अब हालात सामान्य होते ही, एलजी सक्सेना ने डॉक्टरों की निष्ठा और कोविड के दौरान जान जोखिम में डालकर उनके सेवा भाव को देखते हुए उनके प्रमोशन की फाइल पर तेजी काम करते हुए 139 डॉक्टरों को ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में पदोन्नति को मंजूरी दे दी है.