दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश, अगले एक-दो दिन में दिल्ली वासियों को मिल सकती है गर्मी से राहत
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश, अगले एक-दो दिन में दिल्ली वासियों को मिल सकती है गर्मी से राहत, अरब सागर से नमी भरी हवाओं के आने से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बादल बनने शुरू
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश, अगले एक-दो दिन में दिल्ली वासियों को मिल सकती है गर्मी से राहत
बुधवार की रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, हालांकि इससे दिल्ली वासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिली है. लेकिन अगले दो दिनों तक फिर से बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है. बात करें दिल्ली के वर्तमान तापमान की तो वह 40 डिग्री के आसपास रह रहा है और अभी अगले कुछ दिन दिनों तक बहुत ज्यादा राहत दिल्ली वालों को नहीं मिलने वाली है.
अगले कुछ दिनों तक लगातार आएगी तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने एबीपी लाईव से खास बातचीत में बताया कि अभी दिल्ली में तेज गर्म हवाओं की वजह से लू जैसा अनुभव लोगों को हो रहा है, और तापमान भी 40 डिग्री के आसपास रह रहा है. आज हुई बारिश से तापमान में कल 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. अरब सागर से नमी भरी हवाओं के आने से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बादल बनने शुरू हो गए हैं, जिससे कल और अगले कुछ दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में ऐसे ही हल्की बारिश की संभावना है और अगले कुछ दिनों में तापमान के गिर कर 36 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में
वहीं मॉनसून को लेकर उन्होंने बताया कि अभी मॉनसून के दिल्ली में पहूंचने में समय लगेगा. ये जो बारिश आज हुई है, या अगले कुछ दिनों तक संभावित है वो अरब सागर में आये बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर है. जिसका असर कल 15 जून और परसों 16 जून को भी नजर आएगा. जिससे दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस चक्रवाती तूफान का मुख्यत असर दक्षिणी राजस्थान के इलाकों में पड़ेगा. जहां 20 सेमी से भी ज्यादा बारिश की संभावना है. राजस्थान के अन्य इलाकों में भी इस तूफान का खास असर देखने को मिल सकता है, जिसके लिए वेस्ट राजस्थान में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 18-19 को भी हो सकती है बारिश
वहीं दिल्ली में इस तूफान के असर के रुओ में थोड़ी बहुत नमी आएगी, जिसकी वजह से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय होगा और इस कारण 18-19 तारीख को भी हल्की बारिश की संभावना है, जो दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दिला सकती है.