Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में आज यानी गुरुवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को मध्यम यानी मॉडरेट श्रेणी में रहेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 7 बजे 151 था, जबकि बुधवार को पूरे चौबीस घंटे एक्यूआई 211 रहा. दिल्ली के तापमान में भी अगले तीन दिनों तक ज्यादा वृद्धि होने की संभावना नहीं है जिससे दिल्लीवासियों को खासी राहत मिलेगी.
बता दें कि जीरो से 50 से बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है.
धूल की वजह से पीएम 10 कणों का स्तर बढ़ा
बुधवार को सरकार की निगरानी एजेंसी सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने कहा कि धूल की वजह से वातावरण में बुधवार को पीएम 10 कणों का स्तर 55% रहा. एजेंसी ने कहा कि हवा की अधिकतम गति 15-28 किमी/ घंटा रहने की संभावना है, जिसकी वजह से एक्यूआई मॉडरेट रह सकता है, इसके अलावा हल्की बारिश भी होगी जिसकी वजह से एक्यूआई मध्यम यानी मॉडरेट के भीतर रहने की संभावना है. बात अगर तापमान की करें तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गुरुवार को कैसा रहेगा दिल्ली का तापमान
बात अगर गुरुवार की करें तो गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें: