Delhi Weather Update: दिल्ली में बदल सकता है मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर आई है ये खबर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में बहुत हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
![Delhi Weather Update: दिल्ली में बदल सकता है मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर आई है ये खबर Light rain may occur in Delhi today, air quality very poor' reaches 355 AQI Delhi Weather Update: दिल्ली में बदल सकता है मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर आई है ये खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/4b59179aae352880851b9b7ebc175962_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: दिल्ली में शनिवार आज हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. हालांकि दिल्ली की एयर क्वालिटी अब भी बड़ी समस्या बनी हुई है और यह अब भी बेहद खराब के श्रेणी में हैं. आज हल्की बारिश से लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है पर रविवार को यह फिर से लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार सुबह भी एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में था. 22 और 23 नवंबर को, AQI 'खराब' से 'मध्यम' के बीच हो सकता है. पूर्वानुमान के अनुसार हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे से नीचे बनी हुई है, और इसलिए प्रदूषकों के फैलाव के लिए प्रतिकूल है.
सफर पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार, दिल्ली में पराली जलाने की हिस्सेदारी शुक्रवार को दिल्ली में पीएम2.5 के स्तर तक करीब 3 फीसदी थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के शाम चार बजे के बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को एक्यूआई 380 था. शनिवार को दिल्ली के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार बहुत हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अगले छह दिनों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 26 या 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के पूर्वानुमान से पता चलता है कि अगले छह दिनों में कोहरा और धुंध बने रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
Farm laws Repeal: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुरू, आंदोलन की आगे की रणनीति बना रहे हैं किसान
Lucknow News: प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)