Liqour in Tetra Pack: दिल्लीवासी जल्द ही कांच या प्लास्टिक की बोतलों के बजाय टेट्रा पैक (Tetra Pack) में कुछ चुनिंदा ब्रांडों (Selected Brands) की शराब (Wine) खरीद सकेंगे. दरअसल दिल्ली सरकार (Delhi Government)  के आबकारी विभाग (Excise Department)  के सूत्रों के मुताबिक नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत दो ब्रांडों को टेट्रा पैक में शराब बेचने की मंजूरी दी गई है.


दो ब्रांड को टेट्रा पैक में शराब बेचने की मिली अनुमति


टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबित एक अधिकारी ने बताया कि, “नई नीति के तहत तकरीबन 700 ब्रांडों को रजिस्टर (Register) किया गया है, जिसमें दो ब्रांड ऐसे हैं जिन्हे टेट्रा पैक (Tetra Pack)  में शराब (Wine) बेचने की अनुमति होगी. गौरतलब है कि टेट्रा पैक (Tetra Pack) में शराब देश के कुछ राज्यों में उपलब्ध है.  लेकिन दिल्ली में ये पहली बार होने जा रहा है.  


टेट्रा पैक 180 मिलीलीटर के होंगे


अधिकारी ने कहा कि टेट्रा पैक में शराब, विशेष रूप से, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में पॉपुलर हैं.  टेट्रा पैक न केवल पैकेज के लिए तुलनात्मक रूप से सस्ते हैं और नुकसान में होने वाली लागत को कम करते हैं बल्कि ये मिलावट को रोकने में भी मदद करते हैं. वहीं अब तक पंजीकृत किए गए लगभग 700 ब्रांडों में से 200 से अधिक व्हिस्की और वाइन, लगभग 90 ब्रांड बियर, 50 रम और ब्रांडी और 70 वोडका के हैं.  अधिकारी ने कहा कि जिन दो ब्रांडों को टेट्रा पैक में बेचने की अनुमति दी गई है, वे प्रत्येक 180 मिलीलीटर के होंगे.


दिल्ली में 600 से कम ही शराब की दुकाने खुल पाई हैं


दिल्ली की नई आबकारी नीति के तहत शहर को 32 जोनों में बांटा गया है और जोनल आधार पर लाइसेंस अलॉट किए गए हैं. हालांकि कुल 849 नई शराब की दुकानें खुलने वाली थीं, लेकिन अब तक 600 से कम ही खुल पाई हैं. हालांकि, अधिकारी ने कहा कि जल्द ही 50 और दुकानें खुलने की उम्मीद है.


दिल्लीवासियों को पहली बार रियायती दरों मिल रही है शराब


नई नीति के परिणामस्वरूप दिल्लीवासियों को पहली बार रियायती दरों पर शराब मिल रही है क्योंकि रिटेलर्स को कीमतें कम करने की अनुमति है. वहीं विभिन्न दुकानों पर 30% से 40% तक डिस्काउंट दिया जा है, इसके अलावा कई यूनिक ऑफ़र भी दिए जा रहे हैं. वहीं आबकारी विभाग ने नई नीति के तहत केवल मैक्सिमम रिटेल प्राइस तय किया है.


ये भी पढ़ें


Delhi Civic Poll: अप्रैल में हो सकते हैं दिल्ली की तीनों नगर निगमों के चुनाव, जानिए कब हो सकता है मतदान


Uttarakhand Election 2022: केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों से की अपील, कहा- अपनी पार्टी में रहे, लेकिन वोट AAP को दें