Liquor price In Delhi: दिल्ली में शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर, खास ब्रांड्स पर 35% तक की छूट, IGI पर भी मिलेगी प्रीमियम लिकर
Liquor Price In Delhi: दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी छूट पर प्रीमियम और महंगे ब्रांड की शराब मिलेगी.
Liquor In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport- IGI) से डोमेस्टिक रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी छूट पर प्रीमियम और महंगे ब्रांड की शराब मिलेगी. कुछ दिनों बाद IGI के तीनों टर्मिनल पर शराब की छः दुकानें खुल सकती हैं. दरअसल दिल्ली में आबकारी विभाग ने रिटेल लाइसेंसधारकों को नॉन-कन्फॉर्मिंग जोन से दुकानों को उसी जोन में तय किए गए कमर्शियल कॉम्पलेक्स में दुकानें शिफ्ट करने की परमिशन दे दी है.
आबकारी विभाग के इस फैसले से लगभग 134 शराब की दुकानों को फायदा हो सकता है. इन दुकानों का ऑपरेशन उन क्षेत्रों में नहीं हो पा रहा था जहां नगर निगम ने अनुमति नहीं दी थी. इतना ही नहीं IGI पर खुलने वाली दुकानों पर शराब के ग्राहकों को भारी छूट मिलेगी. नई नीति के अनुसार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर 10 स्टोर खोले जा सकते हैं.
इन टर्मिनल्स पर खोली जाएंगी दुकानें
अधिकारियों के मुताबिक शराब के 6 स्टोर टर्मिनल संख्या 1, 2 और तीन के अराइवल और डिपार्चर क्षेत्र में खुलेंगी. दुकानों को खोलने से पहले अधिकारी इस बाबत अगले कुछ दिनों में निरीक्षण भी करेंगे. नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों के मालिक MRP पर छूट दे सकते हैं. दिल्ली में कुछ दुकानें कुछ चुनिंदा ब्रांडों पर 35% तक की छूट दे रही हैं.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक अधिकारी ने कहा- 'प्रीमियम और महंगे ब्रांड की शराब बेचने के लिए एयरपोर्ट सबसे अच्छी जगहों में से एक है. चूंकि छूट के बाद दिल्ली में शराब अब सस्ती हो गई है, इसलिए गुरुग्राम और हरियाणा जाने वाले लोग भी यहां शराब खरीदेंगे.' मिली जानकारी के अनुसार यह दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी.
849 शराब की दुकानों को मिली है अनुमति
आबकारी नीति के तहत नॉन-कन्फॉर्मिंग जोन में आने वाले हर वार्ड में दो-दो दुकानें खोलना भी अनिवार्य हो गया है. हालांकि दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के उल्लंघन के दावों के चलते नगर निगमों ने इन दुकानों ऑपरेट करने की अनुमति नहीं दी. नगर निगमों ने करीब 30 दुकानों को सील कर दिया जबकि 100 को नोटिस थमाई.
नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में जिन 849 दुकानों को अनुमति दी गई है, उनमें से 564 पहले खुल चुकी हैं. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में 134 दुकानें चालू हो जाएंगी और बाकी भी जल्द ही खुल जाएंगी.'