Liquor sale on Holi: होली के त्योहार पर करोड़ों रुपये की शराब गटक गए नोएडावासी, आबकारी विभाग ने दी ये जानकारी
Liquor sale on Holi in NOIDA: आबकारी अफसर राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष होली से पहले शराब की बिक्री करीब 11.5 करोड़ रुपये की हुई थी. वहीं, 30 व 31 दिसंबर 2022 को 9 करोड़ रुपये की बिकी थी.
Liquor Sale on Holi in Delhi: होली के त्यौहार पर गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जनपद में रहने वाले लोग 14 करोड़ रुपये की शराब गटक गए. गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस बार होली (Holi) से दो दिन पहले जनपद में करीब 14 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई.
पिछले वर्ष का टूट रिकॉर्ड
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पिछले साल होली से पहले शराब की बिक्री करीब 11.5 करोड़ रुपये की हुई थी, जबकि 2022 के 30 और 31 दिसंबर को लगभग नौ करोड़ रुपये की शराब बिकी थी. वहीं, इस वर्ष होली पर गौतम बौद्ध नगर में छह और सात मार्च को लगभग 14 करोड़ रुपये की देशी-विदेशी मदिरा बिकी है, जो जिले में किसी भी उत्सव के अवसर पर शराब की बिक्री से उत्पन्न उच्चतम राजस्व है.
अवैध शराब की तस्करी का मामला नहीं आया सामने
उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 549 शराब की दुकानें हैं, जिनमें विदेशी और देशी शराब बेचने वाली दुकानें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आठ मार्च को होली के कारण शराब की दुकानें पूरी तरह बंद थीं. सिंह ने बताया कि इस बार अवैध शराब की तस्करी की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई.
दिल्ली में भी टूटे सारे रिकॉर्ड
नोएडा के साथ ही दिल्ली में भी होली पर रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई. आबकारी विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्लीवासियों ने अकेले 6 मार्च को 26 लाख शराब की बोतलें खरीदीं. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में त्योहार के दौरान शराब खरीदने वालों का तांता लगा रहा. आबकारी विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्लीवासियों ने 6 मार्च को एक ही दिन में 58.8 करोड़ रुपये की 2602043 शराब की बोतलें खरीदीं.
गौरतलब है कि इससे पहले नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली में शराब की 2030664 बोतलें बेचीं गई. 6 मार्च को एक ही दिन में 26 लाख बोतल शराब की बिक्री हुई. आबकारी विभाग के मुताबिक, दिल्लीवासियों ने अकेले एक दिन में कुल 58.8 करोड़ रुपये की शराब पी. नए साल की पूर्व संध्या के दौरान बेची गई 20 लाख से अधिक बोतलों की तुलना में यह एक बड़ा उछाल है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Electricity Subsidy: बिजली सब्सिडी पर 'मंडराया संकट', LG ने केजरीवाल सरकार के फैसले को बताया असंवैधानिक