दिल्ली में 4 दिन बंद रहने वाली है शराब की दुकान, जान लें तारीख
Delhi Liquor Shops: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद रखने को लेकर आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. अक्टूबर में 4 दिन दुकानें बंद रहेंगी.
Liquor Shops: दिल्ली में अगले दो महीनों में 6 दिन शराब की दुकान बंद रहेगी. आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है. अक्टूबर महीने में चार दिन 2, 12,17, और 31 तारीख को शराब की दुकान बंद रहेंगी. नवंबर महीने में 15 और 24 तारीख को शराब की दुकान बंद रहेगी.
एक्साइज विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्टूबर और नवंबर महीने को मिलाकर कुछ 6 दिन ड्राई डे रहेगा. यहां के लोगों को 6 दिन दुकानों से शराब नहीं मिल सकेंगी.
किस वजह से दिल्ली में शराब की दुकानें रहेंगी बंद?
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग ने गांधी जयंती और अन्य दूसरे त्योहारों को लेकर शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने की वजह से शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही दशहरा का त्यौहार भी आने वाला है. 12 अक्टूबर (शनिवार) को विजयादशमी के कारण यहां शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
इसके बाद फिर 17 अक्टूबर को भी दुकानों को बंद रखा जाएगा. इस दिन महर्षि वाल्मीकि जयंती है. इसके साथ ही 31 अक्टूबर को भी दुकानें बंद रहेंगी, जिस दिन दिवाली का त्योहार है. 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में ड्राई डे रहेगा. इसके अलावा 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के मौके पर दिल्ली में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी.
एक्साइज विभाग की ओर से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि दिल्ली में शराब की बिक्री को लेकर किसी भी परिवर्तन के कारण लाइसेंसधारी किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं होंगे. ड्राई डे के दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंध एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों के मामले में निवासियों को शराब की सर्विस पर लागू नहीं होगा.
ड्राई डे पर लाइसेंसधारी का व्यावसायिक परिसर बंद रखा जायेगा. सभी को इस आदेश का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें:
'गुंडागर्दी मचा रखी है', MCD स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के चुनाव पर केजरीवाल का LG और BJP पर हमला