Delhi News: दिल्ली सरकार ने इस साल के बचे हुए दिनों के लिए ड्राई डे की नई सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक साल के बचे हुए तीन महीनों में 6 दिन ड्राई डे होगा. इससे पहले 3 दिन ही ड्राई डे रखा गया था, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. सूची के मुताबिक आज यानी 5 अक्टूबर को भी राजधानी में ड्राई डे रहेगा. दिल्ली में आप सरकार द्वारा लागू की गई शराब नीति को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. हालांकि अभी भी नई शराब नीति में घोटाले के आरोपों पर सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है. नई शराब नीति रद्द होने के बाद अब दिल्ली में एक सितंबर से पुरानी शराब नीति पर ही बिक्री हो रही है. दिल्ली में अब सिर्फ सरकारी दुकानों पर ही शराब की बिक्री हो रही है.


आज के अलावा इन दिनों में दिल्ली में रहेगा ड्राई डे



  • 9 अक्टूबर- मिलाद उन नबी, महर्षि वाल्मीकि जयंती

  • 24 अक्टूबर- दिवाली

  • 8 नवंबर- गुरु नानक जयंती

  • 21 नवंबर- गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस


आप सरकार द्वार लागू की गई नई शराब नीति में ड्राई डे दिनों की संख्या घाटकर तीन कर दी गई थी, लेकिन अब पुरानी शराब नीति लागू होने के बाद ड्राई डे अब कुल 21 हो गए हैं. केजरीवाल सरकार द्वारा लागू की गई नीति में केवल 26 जनवरी, 25 अगस्त और 2 अक्टूबर को ही ड्राई डे रखा गया था, जिसकों लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों आमने-सामने आ गए थे. सोमवार को आबकारी विभाग द्वार जारी आदेश में कहा गया कि सभी लाइसेंस धारक 5 अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 24 अक्टूबर , 8 नवबंर और 24 नवंबर को दुकानें बंद रखेंगे.


पारंपरिक तौर पर ड्राई डे की लिस्ट हर तीन महीने में जारी की जाती है, हालांकि होटल, क्लब, रेस्टोरेंट में शराब परोसने की मनाही नहीं है, लेकिन रेस्टोरेंट, होटलों में भी 15 अगस्त, 26 जनवरी और गांधी जयंती पर शराब परोसने की इजाजत नहीं होती है.


यह भी पढ़ें:


नई दिल्ली में इस वजह से पुलिस वालों की छुट्टी पर लगी रोक, इस तारीख तक नहीं मिलेगा कोई ऑफ


Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में आज दशहरे का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश, अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी