Satyendar Jain Health Update: आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन का दिल्ली के LNJP अस्पताल में इलाज जारी है. LNJP अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक सत्येंद्र जैन के इलाज को लेकर LNJP अस्पताल ने चार डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित किया है, जिसमें LNJP के सीनियर फिज़िशियन, जीबी पंत के न्यूरोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर के स्पेशलिस्ट शामिल हैं. 


आईसीयू में भर्ती हैं जैन, अभी हालत स्थिर- सूत्र
सूत्रों ने कहा कि सत्येंद्र जैन LNJP के आईसीयू में भर्ती हैं और अभी उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि सिर में चोट लग जाने के कारण उन्हें ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग हो गया था, जिसका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि एमआरआई समेत सत्येंद्र जैन के कई टेस्ट कराए गए थे जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है, फिलहाल उन्हें IV फ्लूड्स दिया जा रहा है.


तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर पड़े थे जैन
बता दें कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री जैन को इलाज के लिए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी. आप नेता सत्येंद्र जैन को पिछले साल मई में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को दी 6 हफ्ते की जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर शर्तों  के साथ 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी. अदालत ने कहा कि वह बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते और मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दे सकते. इसके अलावा जैन को 10 जुलाई तक अपने मेडिकल रिकॉर्ड कोर्ट के समक्ष पेश करने को कहा है. सत्येंद्र जैन वैसे भी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनकी तबीयत खराब होने का मुद्दा उठाया था.


यह भी पढ़ें: Delhi: थाने में महिला वकील से मारपीट को लेकर रोहिणी कोर्ट में प्रदर्शन, चार पुलिसकर्मी निलंबित