Delhi Local Train News: देश की राजधानी दिल्ली और NCR समेत उन हजारों लोकल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, जो दिल्ली NCR के साथ लोकल इलाकों में जाने के लिए रोजरना ट्रेन से सफर करते हैं. अब लोकल ट्रेनों में हर दिन सफर करने वाले यात्रियों को उत्तर रेलवे की तरफ से बड़ी राहत मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आगामी 1 जुलाई से लोकल ट्रेनों में सफर करना काफी सस्ता हो जाएगा. 


अभी तक लोकल ट्रेनों में सफर के लिए न्यूनतम 30 रुपये बतौर किराया भुगतान करना होता था, लेकिन 1 जुलाई से अब यात्रियों को महज 10 रुपये के न्यूनतम किराए का भुगतान करना होगा. उत्तर रेलवे मुख्यालय ने इस बाबत सभी पांच मंडल दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर, लखनऊ और अंबाला के अधिकारियों को निर्देश के साथ ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. 


न्यूनतम किराया 30 की जगह लगेंगे 10 रुपये


कोरोना से पहले चलने वाली लोकल गाड़ियों का न्यूनतम किराया महज 10 रुपये थे, लेकिन कोरोना के दौरान लोकल गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था. जब उसके बाद  लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ, तो उन लोकल ट्रेनों को नंबर बदल कर स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाया जाने लगा. जबकि न्यूनतम किराया 10 रुपये की जगह 30 रुपये कर दिया गया था. 


हालांकि, साल की शुरुआत में फरवरी महीने में रेलवे ने इनमें से कुछ गाड़ियों के नंबर बदलकर न्यूनतम किराया वापस 30 रुपये से 10 रुपये कर दिया था, लेकिन अधिकतर ट्रेनों के नंबर नहीं बदले.


बदलेंगे 563 लोकल ट्रेनों के नंबर 


अब लोकसभा चुनाव खत्म होने बाद उत्तर रेलवे मुख्यालय ने सभी 563 गाड़ियों की सूची जारी की है, जिनके नंबरों को बदला जा रहा है. अब वे सभी ट्रेनें कोरोना से पहले वाले नंबरों पर चलेंगी. जिसका फायदा उन ट्रेनों में हर दिन सफर करने वाले यात्रियों को होगा और वे पहले से काफी किराए में सफर कर पाएंगे. इससे दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों के पैसों की काफी बचत होगी. एबीपी लाइव की टीम से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर रमेश, पिंटू और देवेंद्र लोकल ट्रेन यात्री ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा उठाया गया ये कदम काफी अच्छा है ये पहले ही कर देना चाहिए था पर देर आये दुरुस्त आए. किराया कम होने पर हम लोकल यात्रियों के अब जेब कम कटेंगे, रोजना 40 रुपया यानी 1200 रुपया महीना बचना आज के महंगाई के जमाने में बहुत बड़ी बात है. 


दरअसल, दैनिक यात्री लंबे समय से लोकल ट्रेनों में बढ़ाए गए किराये को कम करने की मांग कर रहे थे. अब जा कर रेलवे द्वारा आखिरकर इन गाडियों के नंबर बदलकर उन्हें वापस लोकल गाड़ियों में तब्दील किया जा रहा है, जिससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिल जाएगी.


Modi 3.0 Cabinet Minister Oath: दिल्ली के इस सांसद को आया पीएमओ से फोन, जानें- क्या कहा?