Delhi Lok Sabha Chunav 2024: : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha ElectionsP) के तीसरे चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है. चुनाव अब अपने बेहद रोचक मोड़ पर आ गया है, जहां पार्टियों का धुआंधार प्रचार जारी है. एक-दूसरे की पोल खोल में भी पार्टियां व्यस्त हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने मायावती (Mayawati) की पार्टी बसपा को लेकर बड़ा दावा किया है. संजय सिंह ने तंज करते हुए लिखा है कि बसपा अब बीजेपी बन गई है.
संजय सिंह (Sanjay Singh) का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से अलग कर दिया है. आकाश आनंद ने पिछले दिनों चुनावी रैली में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था. बीजेपी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाश आनंद के बयान से नाराज होकर मायावती ने फैसला किया है.
बसपा बन गई बीजेपी - संजय सिंह
उधर, संजय सिंह ने बसपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ''बहुजन समाज से अपील कृपया संविधान की रक्षा के लिए वोट करें. BSP अब BJP बन चुकी है, BSP का टिकट BJP बांट रही है. नया चुनाव निशान है हाथी के सूंड़ में कमल का फूल.” बता दें कि आकाश आनंद ने एक चुनावी रैली में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था, ''यह आतंकवादियों की सरकार है. अपनी जनता को गुलाम बनाकर रखा है. इस सरकार के खत्म होने का वक्त आ गया है. यहां बसपा की सरकार बनाकर बहनजी को प्रधानमंत्री बनाकर यूपी में बसपा का राज कायम करने का वक्त है.''
आकाश ने निर्वाचन आयोग से की थी यह मांग
आकाश यहीं नहीं रुके और आगे कहा, ''अगर हमारी बात थोड़ी ज्यादा चुभ गई हो तो चुनाव आयोग को लगे कि हमें तालिबान नहीं बोलना चाहिए था और बीजेपी को आतंकवादी नहीं बोलना चाहिए था तो उनसे अपील करेंगे कि वे गांव-गांव घूमकर देखे कि यहां की बहन-बेटियां हैं जो हमारे युवा है किस हालत में जी रहे हैं. वे खुद समझ जाएंगे कि वह गलत नहीं सत्य है. वह हमारी आवाम आज जी रही है.''