Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. इस बीच महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. एबीपी के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी 10 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने से घबरा रही है. एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में एंकर ने जब उनसे पूछा कि क्या लोकसभा की एक उम्मीदवार से बात कर रही हूं. तो उन्होंने कहा कि हां हो सकता है. हमारी जैसी कई और महिलाओं हैं जो लड़ेंगी और जीतकर संसद में पहुंचेंगी और फिर आधी आबादी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर जब अलका लांबा से पूछा गया कि क्या कांग्रेस के लिए इस बार अंगूर खट्टे हैं तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं, इस बार बीजेपी के लिए अंगूर खट्टे हैं. अलका लांबा ने महंगाई और बेरोजगार को लेकर भी बीजेपी की सरकार पर तंज कसा.
अलका लांबा का बीजेपी पर हमला
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि अब बीजेपी को 10 साल के अपने काम को लेकर जब रिपोर्ट कार्ड पेश करनी है तो वो हिचकिचा रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध और अत्याचार बढ़ रहे हैं. इनके पास इन सबका कोई जवाब नहीं है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सोच रहे हैं कि सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और भगवान श्री राम के नाम के नारे के सहारे ही अपनी नैया पार लगा लेंगे.
दिल्ली में AAP और कांग्रेस साथ लड़ रहे चुनाव
बता दें कि इस बार दिल्ली में लोकसभा का चुनाव कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की पार्टी साथ मिलकर लड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस इस बार अलका लांबा को टिकट दे सकती है. आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही AAP ने पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, दक्षिण दिल्ली से सहीराम पहलवान और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें:
AAP Slogan: लोकसभा चुनाव के लिए AAP का नारा, '...दिल्ली होगी और खुशहाल'