Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी ने आरोपों की बरसात की हुई है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि इसमें भारी-भरकम पैसे खर्च किए गए और नियमों को ताक पर रखकर ऐसा किया गया. इस बीच एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर ने दिल्ली के लोगों का मूड जानने की कोशिश की. लोगों से त्वरित सर्वे में पूछा गया कि क्या अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 'महल' विवाद 2024 का मुद्दा बन रहा है? इस सवाल के जवाब में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.


एबीपी न्यूज़-सी वोटरर के सर्वे में 45 प्रतिशत लोगों ने हां में, 38 प्रतिशत लोगों ने न में जबकि 17 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया. यानी 45 फीसदी लोगों ने माना कि ये विवाद 2024 का मुद्दा बन रहा है.



क्या अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 'महल' विवाद 2024 का मुद्दा बन रहा है?


हां-45 फीसदी
नहीं-38 फीसदी 
पता नहीं- 17 फीसदी


कर्नाटक विधानसभा और यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर AAP खामोश क्यों है?


इसके अलावा लोगों से पूछा गया कि कर्नाटक विधानसभा और यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर AAP खामोश क्यों है? इस सवाल के जवाब में 27 फीसदी लोगों ने बताया कि शराब नीति मामले को लेकर सरकार बैकफुट पर है. 25 फीसदी ने कहा कि आप की नजर सिर्फ दिल्ली और पंजाब पर है. वहीं 23 फीसदी ने माना कि ऐसा पार्टी के नेताओं के जेल जाने की वजह से है. वहीं 25 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस मसले पर कुछ नहीं कहना.


शराब नीति मामले से बैकफुट पर- 27 फीसदी
सिर्फ दिल्ली-पंजाब पर नजर-25 फीसदी 
नेताओं का जेल जाना - 23 फीसदी 
पता नहीं- 25 फीसदी 


बता दें कि दिल्ली को लेकर किए गए इस त्वरित सर्वे में 517 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


यह भी पढ़ें: Gurugram: हरियाणा पुलिस ने 100 करोड़ की साइबर ठगी का किया खुलासा, 28 हजार मामलों का चला पता