Lok Sabha Elections 2024: पीएम के गुरुग्राम दौरे की तैयारी में जुटी BJP, नायब सैनी ने की सबकी जिम्मेदारी तय
Lok Sabha Elections: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि 11 मार्च को प्रधानमंत्री 12 बजे गुरुग्राम पहुंचेंगे. वह एक रोड शो शामिल होने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुरुग्राम लोकसभा में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा को एम्स का तोहफा देने के बाद अब 11 मार्च को गुरुग्राम को 10 हजार करोड़ की अधिक लागत से बन रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे का तोहफा देंगे. पीएम एक बड़ी सभा के साथ रोड शो भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को गुरुकमल में प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री, संगठनमंत्री, प्रदेश महामंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायकों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के सफल कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का गुरुग्राम आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा.
गुरुग्राम रोड शो में शामिल होंगे पीएम
पीएम के दौरे को लेकर आयोजित बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, झज्जर और रेवाड़ी जिला के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि 11 मार्च को प्रधानमंत्री 12 बजे गुरुग्राम पहुंचेंगे. वह एक रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारका एक्सप्रेस-वे को जनता को समर्पित करेंगे और फिर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. नायब सैनी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने गुरुग्राम सेक्टर-84 पहुंचेंगे. नायब सैनी ने कहा कि आज की बैठक में पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद मोदी की सभा और रोड़ की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां तय की गई है.
एक महीने में दूसरी बार हरियाणा में पीएम मोदी
नायब सैनी ने कहा कि एक महीने में दोबारा प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा में आना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रेवाड़ी में एम्स का तोहफा दिया था. उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे देश का पहला ऐलीवेटिड एक्सप्रेस-वे है. इस एक्सप्रेस-वे से देश के अन्य राज्यों में आने-जाने की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी और लोगों को लंबे-लंबे जाम से सामना नहीं करना पड़ेगा. नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी सरकार का लक्ष्य लोगों के जीवन को सरल बनाना है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री ने आज 4200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की दशा और दिशा बदली है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार लोगों के घरों तक पहुंची और लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया है. डबल इंजन की सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है.
विपक्ष का आरोप गलत
प्रधानमंत्री मोदी को विपक्ष द्वारा टारगेट किए जाने पर नायब सैनी ने कहा कि जो व्यक्ति पशुओं का चारा तक हजम कर गया हो, वह ईमानदार प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहा है. ऐसे व्यक्ति को बोलने से पहले अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता चाहती है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य दिया है कि उस पर जनता मोदी जी के साथ है. आज देश में हर नागरिक मैं हूं मोदी का परिवार बोल रहा है.
(-राजेश यादव की रिपोर्ट)