BJP Candidate List 2024: चांदनी चौक से टिकट कटने के बाद डॉ. हर्षवर्धन की प्रतिक्रिया, किया राजनीतिक संन्यास का ऐलान
Delhi BJP Candidates List 2024: डॉ. हर्षवर्धन ने पोस्ट में लिखा कि दिल से वह एक स्वयंसेवक हैं और पचास साल से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते आए हैं.
![BJP Candidate List 2024: चांदनी चौक से टिकट कटने के बाद डॉ. हर्षवर्धन की प्रतिक्रिया, किया राजनीतिक संन्यास का ऐलान Lok Sabha Election 2024 BJP Candidate List Harsh Vardhan Reaction on Being Denied ticket from Chandni Chowk BJP Candidate List 2024: चांदनी चौक से टिकट कटने के बाद डॉ. हर्षवर्धन की प्रतिक्रिया, किया राजनीतिक संन्यास का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/14692e4785e5e31913b163d9fd75947f1709455816531584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dr. Harsh Vardhan on Being Denied Ticket: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की पहली उम्मीदवार लिस्ट जारी हुई और इसमें दिल्ली के पांच कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया. हैरानी की बात रही कि इसमें सांसद हर्षवर्धन का नाम नहीं था. यानी चांदनी चौक सीट से पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और व्यापारी प्रवीण खंडेलवाल पर भरोसा जताया. इसके बाद अब डॉ. हर्षवर्धन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 'तीस साल से ज्यादा के शानदार चुनावी करियर के बाद (जिस दौरान मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े और भारी मतों से जीते), अब मैं अपनी जड़ों में वापस लौट रहा हूं.' यानी हर्षवर्धन ने राजनीतिक संन्यास का ऐलान कर दिया है.
डॉ. हर्षवर्धन ने पोस्ट में आगे लिखा, 'पचास साल पहले जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में MBBS जॉइन किया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श. दिल से एक स्वयंसेवक हूं और हमेशा कतार के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का प्रयास करता हूं. दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन का उत्साही प्रशंसक भी रहा हूं. तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान में कूदा. संघ मुझे केवल इसलिए मना सका क्योंकि मेरे लिए राजनीति का मतलब है गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ने का अवसर.'
After over thirty years of a glorious electoral career, during which I won all the five assembly and two parliamentary elections that I fought with exemplary margins, and held a multitude of prestigious positions in the party organisation and the governments at the state and…
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 3, 2024
पोलियो और कोरोना के खिलाफ लड़ी जंग
इतना ही नहीं, चांदनी चौक सांसद ने आगे लिखा, 'बिना किसी पश्चाताप के, मुझे कहना होगा कि यह एक अद्भुत पारी रही जिसके दौरान आम आदमी की सेवा करने का मेरा जुनून शांत हो गया. मैंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ दो बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया, यह विषय मेरे दिल के करीब है. मुझे पहले पोलियो मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम करने और फिर उसके पहले और दूसरे चरण के दौरान खतरनाक COVID-19 से जूझ रहे हमारे लाखों देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का दुर्लभ अवसर मिला.'
बीजेपी ने दिया प्रवीण खंडेलवाल को टिकट
जानकारी के लिए बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन साल 2014 में कांग्रेस के कपिल सिब्बल को चांदनी चौक से सांसद बने. साल 2019 में भी बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया और दोबारा चुनाव जीत कर उन्होंने अपना सांसद पद बरकरार रखा. हालांकि, अब इस सीट से बीजेपी ने व्यापारी प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: वेस्ट दिल्ली से BJP का टिकट मिलने पर कमलजीत सहरावत बोलीं- 'आश्चर्य की बात...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)