Delhi: दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक बैठक में कांग्रेस और आप, दोनों पार्टी ने अपनी मांग और प्रस्ताव संबंधित दस्तावेज एक दूसरे से शेयर किए. दोनों पार्टियां अपने शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करके फिर दोबारा आमने-सामने बैठेंगी. बैठक सकारात्मक मानी जा रही है. ऐसे में जल्द ही दूसरी बैठक होगी और सीट शेयरिंग तय कर ली जाएगी.
कांग्रेस और आप के बीच हुई इस मीटिंग के बाद बाहर निकले दोनों पार्टियों के नेताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट थी. कांग्रेस की तरफ से पार्टी के अलायंस कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक और प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, वहीं आप की ओर से अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी शामिल रहीं. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में दोनों पार्टियों के बीच 3+4 का फॉर्मूला है.
मुकुल वासनिक ने बैठक के बाद क्या कहा?
बैठक के बाद कांग्रेस अलायंस कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक का बयान भी आया है. उन्होंने कहा, "आज की बैठक में अरविंद केजरीवाल की तरफ से आप के वरिष्ठ नेताओं को भेजा गया था. इस चर्चा में हमने वरिष्ठ नेताओं के साथ सीट शेयरिंग और विभिन्न विषयों को लेकर गहन चर्चा की है. कुछ दिन बाद हम फिर से बैठक करेंगे और सीट शेयरिंग की अंतिम चर्चा होगी. हम सभी मिलकर जोरदार तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को शिकस्त देंगे.
2014-19 में सभी सीटों पर जीती थी बीजेपी
गौरतलब है कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. इन सभी सीटों पर फिलहाल कांग्रेस और आप का एक भी सांसद नहीं है यानी बीजेपी का कब्जा है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां की सभी सातों सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी.
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Road Accident: बिल्डर की सुरक्षा में तैनात 2 पुलिसकर्मियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस