Delhi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) की अगली बैठक शुक्रवार को होगी. शाम 6:30 बजे मुकुल वासनिक के घर पर यह बैठक होगी. इसमें अलग-अलग राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी. इससे पहले आठ जनवरी को कांग्रेस और आप ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए बैठक की थी.
आप के नेताओं के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा था कि चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा था, "हमने आगामी चुनावों के लिए कई मुद्दों पर एक बैठक की. बातचीत जारी रहेगी और हम दोबारा मिलेंगे और उसके बाद ही सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला लेंगे. हर बात पर विस्तार से चर्चा हुई. हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को करारा जवाब देंगे.''
सौरभ भारद्वाज ने कही थी ये बात
बैठक में आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए थे. इसके अलावा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के साथ-साथ मोहन प्रकाश भी मौजूद थे. तब सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इंडिया ब्लॉक की सीटों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 3+4 के फॉर्मूले पर सहमति बन सकती है. अब शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस और आप की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं, जिससे पता चलने वाला है कि आखिर दोनों ही दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर क्या फॉर्मूला तय हुआ.