Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा दावा, 'जनता हमें...'
Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर दावा किया है कि जनता इस बार इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने का मौका देगी.
Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हमें विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी और इंडिया गठबंधन सरकार बनाने का मौका देगी. उन्होंने 1 जून को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि 4 जून के बाद बीजेपी की हार दिखने लगे, तो विपक्ष के लोग एक साथ खड़े दिखें, इसलिए हमने 1 तारीख को बैठक बुलाई है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 6 चरणों का मतदान हो चुका है. अभी अंतिम यानि सातवें चरण के लिए वोटिंग 1 जून को है. इसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे. नतीजों से पहले एक जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है.
'200 सीटें भी बीजेपी को नहीं मिलेंगी'
दो दिन पहले उन्होंने कहा था, ''हम सभी सात चरण पूरे होने और 4 जून को नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं. करीब डेढ़ से दो महीने का लंबा वक्त हो गया है.'' बीजेपी 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी, एनडीए को बहुमत नहीं मिल रहा है.''
लोकसभा चुनाव में धीमी वोटिंग के आरोपों पर उनका कहना है, "बहुत कुछ पोलिंग एजेंटों पर निर्भर करता है. अगर वे सतर्क रहेंगे तो वोटिंग तेजी से होगी. कोई किसी पर उंगली नहीं उठा सकता. पोलिंग एजेंटों को यह अधिकार है कि अगर किसी भी कारण से मतदान में देरी हो रही है, तो वे इसे तेजी से करा सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि प्रत्येक मतदाता अपना वोट डाले."
पब्लिक लाइफ में शिष्टाचार जरूरी
इसके अलावा, पीएम मोदी द्वारा दिल्ली के पूर्व सीएम शीला दीक्षित का नाम लेने पर कि संदीप दीक्षित ने कहा कि हमारे बीच राजनीतिक मतभेद होने के बावजूद उन्हुए हैं. इसके बावजूद उनके योगदान को याद करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी कृपा है. मेरी मां और प्रधानमंत्री 12 वर्षों तक एक ही दौर में मुख्यमंत्री रहे और अक्सर विभिन्न मंचों पर बातचीत करते थे. सार्वजनिक जीवन में ऐसा शिष्टाचार जरूरी है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- 'क्या RSS मानता है कि...'