AAP Congress Alliance: दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) का गठबंधन टूट सकता है. AAP ने दिल्ली में लोकसभा की 7 में से 6 सीटों पर खुद लड़ने की इच्छा जताई है. साथ ही सिर्फ 1 सीट कांग्रेस को देने के मूड में है.


आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार है और नगर निगम में भी हमारी सरकार है. अब इस हिसाब से देखा जाये तो दिल्ली में हमारी 6 सीटें बनती है. इसलिए हम 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं कांग्रेस को 1 सीट देने को तैयार हैं.


संदीप पाठक ने कहा, ''हमारी कांग्रेस के साथ दो बार मीटिंग हुई, लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला. इसके बाद पिछले 1 महीने में एक भी मीटिंग नहीं हुई. पहले न्याय यात्रा वजह बतायी गयी औेर इसके बाद कुछ नहीं बताया. कांग्रेस के किसी नेता को कोई आइडिया नहीं कि कब मीटिंग होगी. आज भारी मन से बोलना पड़ रहा है.''


गोवा और गुजरात के लिए ऐलान


आप ने इसके साथ ही गोवा और गुजरात के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की. संदीप पाठक ने कहा कि समय में हो रही देरी को देखते हुए आज साउथ गोवा से वैंजी जो हमारे विधायक भी हैं, उन्हें उम्मीदवार घोषित कर रहे है. कांग्रेस के साथ गठबंधन का ध्यान देते हुए हमारी 1 सीट बनती है. इसलिए हम अपना उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं.


संदीप पाठक ने कहा, ''गुजरात के भरूच से चैतर बसावा और भावनगर से उमेश भाई मखवाना को उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं. गुजरात में गठबंधन में हमारी 8 सीटें बनती हैं. हमें लगता है कि कांग्रेस इस पर हमारा समर्थन करेगी.'' उन्होंने कहा कि हम गठबंधन धर्म को निभाना चाहते हैं, लेकिन जो देरी हो रही है वो ठीक नहीं है.


आम आदमी पार्टी (आप) का ये कदम इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इससे पहले ममता बनर्जी भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. वहीं इंडिया गठबंधन बनने के बाद नीतीश कुमार और जयंत चौधरी खुद को खेमे से अलग कर चुके हैं और एनडीए का हाथ थामा है.


ये भी पढ़ें- Ashok Chavan Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण, क्या जाएंगे राज्यसभा?