Lok Sabha Election: दिल्ली की सभी 7 सीटों पर AAP अकेले लड़ेगी चुनाव? कांग्रेस से चर्चा के बीच CM केजरीवाल का बड़ा संकेत
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में भी सभी 7 सीटों पर AAP अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर सकती है. बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की तरफ़ से हो रही देरी से AAP नाराज चल रही है.
AAP Congress Alliance 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने रविवार (11 फरवरी) को कहा कि दिल्ली के लोगों ने ठान लिया है कि वो सभी सात सीटें आम आदमी पार्टी (AAP) को देगी. ऐसे में अटकलें शुरू हो गई है कि क्या AAP दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ऐलान कर चुके हैं कि वो पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने साथ में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू की थी. हालांकि कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका. सूत्रों के मुताबिक, आप सीट शेयरिंग को लेकर देरी होने से कांग्रेस से नाराज चल रही है.
सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए पहले आप और कांग्रेस में दो बार बैठक हो चुकी है. ये मीटिंग हुए काफी समय हो गया है. तीसरी बैठक को लेकर आप ने कांग्रेस से समय मांगा था, लेकिन उन्हें मीटिंग के लिए समय नहीं दिया गया है. आप नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में बहुत कम समय बाकी है और अगर वह कैंडिडेट नहीं घोषित करेंगे तो उनकी परेशानी बढ़ जाएगी. इसलिए समय रहते प्रत्याशियों के नाम का एलान करना होगा. इससे पहले कांग्रेस असम की तीन लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है और गुजरात के एक सीट पर भी प्रत्याशी उतार चुकी है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ये दावा
बता दें, दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक संबोधन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की झांकी नहीं निकलने दी. बीजेपी को डर है कि अगर आप ने इतना काम कर दिया तो उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता.
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का इशारा करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने ठान लिया है कि वह सभी सात सीटों पर आप को जिताएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि पंजाब की जनता हमें ऐतिहासिक जनादेश देगी. पंजाब में हम सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन से पहले दिल्ली पुलिस अलर्ट, कई इलाकों में धारा 144, आदेश में क्या लिखा है?