Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी (AAP) को यहां की सभी सात लोकसभा सीटों पर विजयी बनाएगी. सीएम केजरीवाल के इस दावे से इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में साफ तौर पर बिखराव नजर आ रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस दावे को मुंगेरीलाल के सपने जैसा बताया है. साथ ही बीजेपी आप पर कांग्रेस को धोखा देने का आरोप लगा रही है.
सीएम केजरीवाल के दिल्ली की सभी सात सीट जीतने के दावे पर तंज कसते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा "अंततः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी अपेक्षा के अनुसार कांग्रेस को धोखा दे ही दिया. साथ ही उनका ऐसा दावा करना शायद मुंगेरीलाल को भी विस्मित कर दे. उन्होंने कहा कल तक जो सीएम केजरीवाल कांग्रेस से गठबंधन कर भी एक या दो सीट जीतने की बात करते थे. वह अब अकेले जीतने का दावा कर खुद का मजाक उड़वा रहे हैं."
वीरेंद्र सचदेवा ने कसा सीएम केजरीवाल पर तंज
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली बीजेपी साल 2013 से आज तक लगातार कहती आ रही है की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भरोसे के लायक नहीं हैं. जिस तरह से उन्होंने राजनीतिक साथियों को इस्तमाल कर उन्हें दरकिनार किया, उसके चलते यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की एक पुरानी कहावत है-ऐसा कोई सगा नहीं जिसे इसने ठगा नहीं. उन पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अब तक सीएम केजरीवाल ने साथ चलीं किरण बेदी, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास, कपिल मिश्रा, शाजिया इलमी आदि जैसे लोगों को राजनीतिक रूप से ठगा, लेकिन अब वह इंडिया गठबंधन के नाम पर कांग्रेस जैसे दूसरे दलों को भी ठग रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा "बीजेपी लगातार कहते आ रही है कि सीएम केजरीवाल कांग्रेस या इंडिया के किसी दल से कोई गठबंधन नही करेंगे. अंतिम समय पर गत दो दिन पहले पंजाब और चंडीगढ़ की सभी सीटों को अकेले लड़ कर जीतने का सपना अपने कार्यकर्ताओं को दिखाने वाले अरविंद केजरीवववाल ने अब दिल्ली की सभी सीटों पर लड़ने और जीतने का दावा कर कांग्रेस को दिल्ली में तो अकेले लड़ने लायक भी नहीं छोड़ा."
अब गुमराह नहीं होने वाली जनता- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जिस तरह अपने दल के अधिकांश प्रमाणिक साथियों को राजनीति छोड़ने को मजबूर किया. ठीक उसी तरह कांग्रेस को ठग कर उसे अब सातों सीटें पर चुनाव लड़ने की तैयारी लायक भी नही छोड़ा है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमलावर हुए सचदेवा ने कहा कि वो देश भर में घूम-घूम कर लोगों को अपने शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल के साथ फ्री बिजली की कहानियां सुना कर भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब देश की जनता उनकी योजनाओं की विफलता को भली भांति जान चुकी है और अब गुमराह नहीं होने वाली है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, देशभर की जनता के बीच केजरीवाल सरकार का क्लास रूम घोटाला उनके शिक्षा मॉडल की तो नकली दवाएं उनके स्वास्थ्य मॉडल की पोल खोल चुके हैं और अब देशभर में लोग जान गए हैं कि, दिल्ली के अधिकांश बिजली उपभोक्ताओं खासकर कमर्शियल कनेक्शन वालों को देश की सबसे महंगी बिजली खरीदनी पड़ती है.