INDIA Alliance in Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब लगभग दो महीने का समय शेष बचा है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. अब जब बात लोकसभा चुनाव की हो रही है तो इस बार का चुनाव मोदी बनाम इंडी गठबंधन होने की संभावना है. हालांकि इस गठबंधन के दल एक-दूसरे के साथ कितनी मजबूती के साथ खड़े हैं यह बता पाना अभी थोड़ा मुश्किल है.
‘कांग्रेस-AAP गठबंधन में पड़ने लगी दरारें’
अभी चंद रोज पहले ही पीएम मोदी के खिलाफ़ देश भर के राजनीतिक दलों को लामबंद करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस गठबंधन को छोड़ कर अपने पुराने एनडीए अलायंस में शामिल हो गए हैं. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां कुछ दिनों पहले सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं हो पाने और फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा भरी सभा मे आप के दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जनता द्वारा जिताने की बात कही गई थी, उससे कहीं न कहीं इंडी गठबंधन की गांठे खुलती नजर आ रही थी. लेकिन अचानक आप की तरफ से सीट शेयरिंग की पहल कर गठबंधन धर्म निभाने की कोशिश की जा रही है.
‘AAP ने 6 सीटों पर ठोका दावा’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 6 पर अपना दावा ठोका है. पाठक ने बताया कि गठबंधन के तहत दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों में से 6 लोकसभा सीटों पर खुद आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने और एक सीट से कांग्रेस को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोकसभा और विधानसभा में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं है.
वहीं एमसीडी की 250 सीटों में से कांग्रेस ने महज नौ सीटों पर जीत हांसिल की थी. ऐसे में मेरिट और आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस पार्टी का एक भी लोकसभा सीट पर दावा नहीं बनता है.
‘कांग्रेस को एक सीट पर लड़ने का दिया प्रस्ताव’
संदीप पाठक ने गठबंधन धर्म का पालन करने और सिर्फ आंकड़ों के महत्वपूर्ण न होने की बात करते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी का मान रखते हुए लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक सीट का प्रस्ताव देते हैं. उन्होंने कहा कि 6 सीटों पर AAP चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस एक ओर चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से अभी दिल्ली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर रहे हैं. वे कांग्रेस से जल्द से जल्द इस पर चर्चा कर चुनाव की तैयारियों में जुटना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर जल्दी ही बातचीत कर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो अगले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुनाव की तैयारियां शुरू कर देगी.
गुजरात में कांग्रेस को 2 तिहाई सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव
आपको बता दें कि दिल्ली की छह सीटों पर AAP का दावा करने से पहले पाठक ने गुजरात मे सीटों को लेकर अपने मेरिट और वोट शेयर का हवाला दिया और कहा कि गुजरात विधानसभा चुनावों में आप को 5 सीटें मिली थी और उनका वोट प्रतिशत 13 था, जबकि कांग्रेस ने 27 प्रतिशत वोट हांसिल कर 17 सीटों पर जीत दर्ज जी थी. इसी आधार पर उन्होंने गुजरात मे आप के लिए एक तिहाई यानी 8 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस को दो तिहाई यानी 18 सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव दिया है. सीटों के इस मांग को उन्होंने साईंटिफिक तरीके से की गई गणना और जीत की क्षमता पर आधारित बताया. उन्होंने कहा कि अभी गुजरात की दो सीटों की घोषणा उनकी तरफ से कर दी गई है, जबकि 6 पर पार्टी में विचार-विमर्श के बाद फैसला किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कहीं बॉर्डर सील तो कहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, दिल्ली आने वाले मुसाफिर ये रूट करें फॉलो